एक या दो नंबर पर पंखा चलाने से बिजली का बिल आता है कम? आज जान लें क्या है सच
Fan Using Tips: कम स्पीड पर पंखा चलाने से बिजली का बिल काम आता है. क्या वाकई यह सच है. क्या दो नंबर या एक नंबर पर पंखा चलाने से बिजली का बिल काम हो आएगा. चलिए जानते हैं इसकी सच्चाई.
![एक या दो नंबर पर पंखा चलाने से बिजली का बिल आता है कम? आज जान लें क्या है सच fan using tips does running fan at slow speed reduce electricity bill know truth एक या दो नंबर पर पंखा चलाने से बिजली का बिल आता है कम? आज जान लें क्या है सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/26/ed4c0b7f77e74536b9ef55fc919265181719388519448907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fan Using Tips: भारत में इन दिनों खूब गर्मी पड़ रही है. गर्मी की वजह से लोगों का बुरा हाल हुआ जा रहा है. ना तो लोग घरों से बाहर निकल पा रहे हैं और ना ही लोग घर में रह पा रहे हैं. गर्मी के मौसम में पंखे, कूलर और एसी खूब चलाए जाते हैं. लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनके पास एसी और कूलर की व्यवस्था नहीं होती. वह पंखे में ही काम चलाते हैं.
गर्मी में पंखे की हवा से लोगों को खूब राहत होती है. लेकिन कुछ लोग पंखा चलाते वक्त उसकी स्पीड कम कर देते हैं. लोगों को मानना होता है कि कम स्पीड पर पंखा चलाने से बिजली का बिल काम आता है. क्या वाकई यह सच है? क्या दो नंबर या एक नंबर पर पंखा चलाने से बिजली का बिल काम हो आएगा. चलिए जानते हैं इसकी सच्चाई.
रेगुलेटर करता है बिजली बिल प्रभावित
मार्केट कई तरह के पंख आते हैं. और आजकल तो बेहद ऑटोमेटिक पंखे भी मार्केट में मौजूद हैं. वहीं अगर बिजली का बिल और पंखे की स्पीड का कनेक्शन देखा जाए तो यह रेगुलेटर से जुड़ा होती है. कुछ पंखे ऐसे होते हैं. जिनमें लगे लगे रेगुलेटर बिजली की खपत को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करते. उन रेगुलेटरों से सिर्फ पंखों की स्पीड कंट्रोल होती है.
यानी कहें तो अगर आपके पंखे में इस तरह का रेगुलेटर है जो सिर्फ स्पीड मेंटेन करता है. तो फिर भले ही आप एक नंबर पर चलाए दो नंबर पर या फिर चार नंबर पर. उसे बिजली के बल पर कोई असर नहीं पड़ेगा वह जितना आता है उतना ही आएगा. हालांकि कुछ पंख ऐसे भी होते हैं जिनमें ऐसे रेगुलेटर होते हैं जो कम बिजली लेकर तेज रफ्तार से पंखा चला सकते हैं.
यानी वह बिजली के वोल्टेज को मेंटेन करके उनकी स्पीड को कम ज्यादा कर सकते हैं. अगर इस तरह का रेगुलेटर आपके पंखे में होगा तो फिर आप एक या दो नंबर पर पंखा चलाएंगे तो रेगुलेटर कम बिजली इस्तेमाल करेगा जिससे बिजली का बिल भी काम आएगा. यानी कहें तो उनके की स्पीड से ज्यादा आपका रेगुलेटर बिजली की खपत तय करता है.
पंखे भी आते हैं एनर्जी सेविंग
जिस तरह आजकल हर बिजली के उपकरण में स्टार रेटिंग होती है. यानी उसकी रेटिंग है बताती है कि उसे उपकरण की बिजली खपत क्षमता क्या है. अगर काम रेटिंग है अगर ज्यादा रेटिंग है. इस तरह पंखों में भी अब इस तरह रेटिंग दी जाती है जिस हिसाब से आप पंखा सेलेक्ट कर सकते हैं. बता दें कि ज्यादा रेटिंग वाला पंखा आपको कम रेटिंग वाले के मुकाबले महंगा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: कार को बार बनाते हैं तो हो जाएं सावधान, ये है सड़क पर शराब पीने की सजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)