Fare Lock Option: अक्सर जब किसी को एक शहर से दूसरे शहर जाना होता है. तो इसमें काफी समय लग जाता है. इसीलिए लोग समय बचाने के लिए फ्लाइट से सफर तय करना पसंद करते हैं. भारत में रोजाना फ्लाइट से लाखों की संख्या में लोग ट्रैवल करते हैं. फ्लाइट का सफर ट्रेन के सफर के मुकाबले थोड़ा महंगा होता है. लेकिन इससे आपके समय की काफी बचत होती है. लेकिन अगर आपको एकदम से फ्लाइट की टिकट बुक करनी पड़ जाए.


तो आपको टिकट काफी महंगी मिलती है. इसीलिए लोग सफर की तारीख के कुछ दिन पहले से ही फ्लाइट की टिकट बुक कर लेते हैं. ताकि उनके पैसे बच सकें. लेकिन अब फ्लाइट में सफर करने वाले लोगों के लिए एक नई सुविधा उपलब्ध हो गई है. जिससे आपको फ्लाइट का जो कम किराया दिख रहा है. आप उसे लॉक कर सकते हैं. इस सुविधा को फेयर लॉक ऑप्शन कहा जाता है चलिए जानते हैं कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ. 


क्या है फेयर लॉक ऑप्शन फीचर?


दरअसल फेयर लाॅक ऑप्शन का मतलब होता है. आपको जो किराया आज दिख रहा है. उसे अगर आप लोग आज लॉक कर देंगे. तो कुछ दिन बाद में लाॅक किए गए किराए पर ही आप बुकिंग कर पाएंगे. अक्सर लोगों को फ्लाइट बुकिंग करते समय इस बात की दिक्कत होती है कि उसका किराया काफी ऊपर नीचे होता रहता है. लेकिन फेयर लाॅक ऑप्शन से आपको किराया बढ़ने की चिंता से मुक्ति मिल जाएगी.  


एयर इंडिया दे रही है सुविधा 


भारत में एयर इंडिया द्वारा यात्रियों को फेयर लॉक की सुविधा दी जा रही है. इस सुविधा के तहत यात्री अपने किराए को 48 घंटे को लिए लॉक कर सकते हैं.  एयर इंडिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फ्लाइट बुकिंग से 10 दिन पहले आप फेयर लॉक ऑप्शन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.  


कैसे कर सकते हैं किराया लॉक?


यात्रियों को किराए लॉक करने के लिए सबसे पहले अपनी फ्लाइट का ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद किराया लॉक करने का ऑप्शन चुनना होगा. और फिर इसके बाद दिखाई दे रहा अमाउंट पे करना होगा जो कि नॉन रिफंडेबल होगा. इसके बाद आपको मैनेज बुकिंग के ऑप्शन पर जाकर.


बुकिंग को कंफर्म करना होगा.  बता दें फेयर लॉक करने के लिए चुकाई गई राशि किराए से अलग होगी. इसके चार्ज की बात की जाए तो इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक देने पड़ सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Toll Tax Rules: रिटायरमेंट के बाद भी इन जवानों को टोल टैक्स में मिलती है छूट, फास्टैग की जरूरत भी नहीं