अगले पांच दिन में जरूर पूरा कर लें ये काम, नहीं तो भरना पड़ेगा दो गुना जुर्माना
FASTag KYC Update: अगर 31 जनवरी तक फास्टैग का केवाईसी नहीं अपडेट हुआ तो ऐसे सभी फास्टैग को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा, इसके बाद आपको दो गुना टोल देना होगा.
FASTag KYC Update: अगर आप भी रोजाना अपनी कार से सफर करते हैं और अक्सर एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. एक ऐसा काम है, जिसे अगर आपने अगले पांच दिनों में नहीं किया तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं. हम यहां फास्टैग केवाईसी अपडेट की बात कर रहे हैं. जिसकी आखिरी तारीख 31 जनवरी है, इसके बाद आपका फास्टैग काम करना बंद कर देगा और आपको जुर्माना देना पड़ सकता है.
देना होगा दोगुना टोल टैक्स
दरअसल सरकार की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया था कि 31 जनवरी तक फास्टैग का केवाईसी नहीं अपडेट हुआ तो ऐसे सभी फास्टैग को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. यानी आपकी कार में लगा फास्टैग किसी भी काम का नहीं रहेगा. इसके बाद अगर आप किसी टोल प्लाजा को क्रॉस करते हैं तो आपको दोगुना टैक्स देना होगा. यानी अगर किसी टोल पर 300 रुपये का टैक्स है तो आपको 600 रुपये देने होंगे. हर बार ऐसा ही होगा, जब तक कि आप अपने फास्टैग का केवाईसी अपडेट नहीं कर लेते हैं.
कैसे होगी केवाईसी अपडेट?
केवाईसी अपडेट करने के लिए आप अपने बैंक में भी जा सकते हैं, जिसके जरिए आपने फास्टैग इश्यू करवाया है. इसके अलावा ऑनलाइन भी आप केवाईसी अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको IHMCL फास्टैग पोर्टल पर जाना होगा, मोबाइल नंबर से लॉगइन करने के बाद आप यहां केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते हैं, अगर केवाईसी नहीं हुआ है तो आप यहीं से इसे अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी.
फास्टैग कार की विंडशील्ड पर लगाया जाता है, जिसमें एक बार कोड लगा होता है. इस बार कोड को टोल प्लाजा पर स्कैन किया जाता है, जिसके बाद टोल टैक्स कटता है और आपको एंट्री मिलती है. फास्टैग में बैलेंस होना जरूरी होता है, इसे आप आसानी से किसी भी यूपीआई ऐप से रिचार्ज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें - Petrol Diesel Price: लोकसभा चुनाव से पहले आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत? इतनी कम हो सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत