Fastag Rules: अगर आप भी गाड़ी चलाते हैं तो आपको फास्टैग के बारे में जरूर पता होगा. फास्टैग का इस्तेमाल भारत में चलने वाली तमाम गाड़ियों के लिए जरूरी है, बिना इसके सड़क पर निकलने के बाद आपको दोगुना टोल टैक्स देना होता है. फास्टैग को लेकर कई तरह के नियम भी होते हैं, जिनके बारे में लोगों को कम ही पता होता है. यही वजह है कि टोल प्लाजा पर लड़ाई के कई वीडियो रोजाना वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक नियम फास्टैग को विंडशील्ड पर चिपकाने को लेकर भी है, जिसे कई लोग नजरअंदाज करते हैं. 


कई लोग नहीं लगाते हैं स्टीकर
अक्सर आपने लोगों को देखा होगा कि वो फास्टैग स्टीकर खरीदने के बाद इसे अपनी कार पर नहीं लगाते हैं. जब भी टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो गाड़ी में रखे स्टीकर को हाथ से दिखाकर ही अपना टैक्स कटवाते हैं और आगे बढ़ते हैं. अब सवाल है कि क्या ऐसा करना सही है या फिर गलत? आइए हम आपको बताते हैं. 


शीशे पर ही लगाएं स्टीकर
दरअसल फास्टैग स्टीकर का मतलब ही ये है कि इसे आपकी कार के आगे वाले शीशे पर चिपकाना होता है, जिससे आपकी कार के आगे बढ़ते ही ये रीड हो जाए और टोल टैक्स कट जाए. इससे पीछे खड़ी गाड़ियों को भी इंतजार नहीं करना होता है और वो भी आसानी से आगे बढ़ जाती हैं. यानी फास्टैग गाड़ी की विंडशील्ड पर लगाना जरूरी होता है, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी टोल कर्मियों से बहस भी हो सकती है. इसीलिए तुरंत इस स्टीकर को कार की विंडशील्ड पर ऐसी जगह लगा दें, जहां से कैमरा आसानी से इसे स्कैन कर पाए. आमतौर पर लोग रियर व्यू मिरर के पीछे इसे लगाते हैं. 


फास्टैग स्टीकर के पीछे चिपकाने वाला गम लगा होता है, सफेद रंग की लेयर को निकालने के बाद आप इसे चिपका सकते हैं. अगर आपको दिक्कत हो रही है तो आप किसी शोरूम में जाकर इसे लगवा सकते हैं, वो आपका स्टीकर एकदम सटीक तरीके से सही जगह पर लगाकर दे देंगे. 


ये भी पढ़ें - Remal Cyclone: रेमल तूफान के चलते रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल...यहां जानिए