टेक फ्रेंडली हैं पापा तो गिफ्ट में दे दीजिए ये गैजेट्स, आसान हो जाएंगे उनके कई काम
Gift For Fathers : बहुत से फादर्स डे को लोग अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट करते हैं. बहुत से लोग अपने पिताओं के गिफ्ट देते हैं. अगर आप के पापा हैं टेक फ्रेंडली तो आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं यह गैजेट्स.
![टेक फ्रेंडली हैं पापा तो गिफ्ट में दे दीजिए ये गैजेट्स, आसान हो जाएंगे उनके कई काम fathers day gift if your father loves tech then give him these gadgets as gifts टेक फ्रेंडली हैं पापा तो गिफ्ट में दे दीजिए ये गैजेट्स, आसान हो जाएंगे उनके कई काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/84843e1819708eaac8628e8fc65f0f6e1718277906369907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gift For Fathers on Father's Day: हर साल जून के तीसरे रविवार को पूरी दुनिया में वर्ल्ड फादर्स डे मनाया जाता है. किसी के भी जीवन में पिता का योगदान बेहद अहम होता है.बच्चे के जीवन में उसके छोटे होने से लेकर बड़े होने तक पिता उसका और उसकी सभी जरूरतों को पूरा ख्याल रखते हैं. परिवार में भी पिता का बेहद योगदान होता है.
इसीलिए पूरी दुनिया पिताओं के योगदान को सम्मान देने के लिए, उनके प्रति अपने प्यार को जाहिर करने के लिए फादर्स डे सेलिब्रेट करती हैं. इस साल फादर्स डे 16 जून को मनाया जाएगा. इस दिन को बहुत से लोग अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट करते हैं. बहुत से लोग अपने पिताओं के गिफ्ट देते हैं. अगर आप के पापा हैं टेक फ्रेंडली तो आप उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं यह गैजेट्स.
एप्पल स्मार्टवॉच
अगर आपके पापा को डिजिटल गैजेट्स पसंद है तो फिर आप उन्हें एप्पल की वॉच गिफ्ट कर सकते हैं एप्पल की SE सेकंड जेनरेशन वॉच फादर्स डे के दिन गिफ्ट के तौर पर एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. आपको यह ऑनलाइन अमेजॉन से 26000 रुपये की आसपास की कीमत में मिल जाएगी. इस वॉच में आपको मल्टीप्ल फिटनेस सेंसर और अमोलेड डिस्पले के साथ और भी कई फीचर मिल जाएंगे. इसके इस्तेमाल उन्हें अपनी हेल्थ के बारे में पूरी डिटेल्स मिलती रहेगी.
सैमसंग गैलेक्सी बड्स एफई
आपके पापा को अगर मूवीज और न्यूज देखने का शौक है. तो आप उन्हें अच्छे से ईयरबड्स गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें अगर आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाले बड्स चाहिए तो सैमसंग गैलेक्सी बड्स Fe एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. यह ऑनलाइन आपको 6500 रुपये तक में मिल जाएगा. इन बड्स के अंदर सुपीरियर साउंड क्वालिटी के साथ नाॅइस कैंसलेशन का ऑप्शन भी आपको मिलेगा.
boAt की स्मार्ट रिंग
अगर आपके पापा को गैजेट्स का शौक है. तो उन्हें बोट की नई स्मार्ट रिंग काफी पंसद आएगी. boAt इन दिनों भारत में स्मार्टवाॅच और ऑडियो गैजेट्स में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी है. स्मार्टवाॅच के अलावा अब boAt स्मार्ट रिंग भी ले आया है. यह स्मार्ट रिंग हेल्थ ट्रैकिंग सेंसर के साथ आती है. इसमें हार्ट मॉनिटर, SPO2 सेंसर, स्लीप ट्रैक्टर जैसे फीचर्स मौजूद है. इसमें एमरजैंसी SOS की भी फैसेलिटी है. यह आपको तीन अलग साइज में मिल जाएगी. इसकी ऑनलाइन कीमत 8,999 रुपये है.
वनप्लस पैड गो
टेक लविंग पापा को वनप्लस का यह पैड भी खूब पसंद आ सकता है. वनप्लस पैड गो जो 8GB रैम और 128 जीबी रोम के साथ आता है. इसके डाल्बी ऑटोमस साउंट तो साथ ही वाई-फाई और सैल्यूलर डाटा के ऑप्शन साथ है. इसमें 8000 mah की बैटरी है. यानी इसको बिना चार्ज लंबे समय तक चलाया जा सकता है. फादर्स डे पर गिफ्ट के तौर पर यह एक बेहतरीन तोहफा हो सकता है. टैब में वह टीवी का पूरा आनंद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एसी खरीदते वक्त 90% लोग करते हैं ये गलती, बाद में चुकानी पड़ती है कीमत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)