कहीं LIC में आपका भी तो नहीं है अनक्लेम्ड अमाउंट, ऐसे करें पता
LIC देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है.अपना सुरक्षित करने के लिए बड़ी संख्या में लोग बीमा कराते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं कि एलआईसी के पास मौजूद अनक्लेम्ड अमाउंट के बारे में कैसे जानकारी मिलेंगी.

आज के वक्त अधिकांश लोग बीमा कराकर रखते हैं. पहले घर के बुजुर्ग कहते थे कि जो बचत है, वहीं आपका अपना है. अब सरकारी से लेकर प्राइवेट नौकरी वाले लोग भी अलग-अलग तरीकों से बचत करते हैं. इसमें एक माध्यम एलआईसी भी है. एलआईसी देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि घर के बड़ों के नहीं रहने पर बच्चों को पता भी नहीं होता है कि उनके नाम बीमा का पैसा जमा है. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कोई अनक्लेम्ड अमाउंट तो नहीं है ना?
अनक्लेम्ड रकम
अब सवाल ये है कि अनक्लेम्ड रकम क्या होता है. बता दें कि अनक्लेम्ड रकम उस रकम को कहते हैं, जो मैच्योरिटी पूरी हो जाने के बाद भी पॉलिसीधारकों ने नहीं लिए हैं. नियमों के मुताबिक यदि पॉलिसीधारक को बीमाकर्ता से तीन साल या उससे अधिक समय तक कोई लाभ नहीं मिला है, तो राशि को अनक्लेम्ड मान लिया जाता है. बता दें कि ऐसा उन स्थितियों में ज्यादा होता है, जब या तो पॉलिसीधारक प्रीमियम का भुगतान करना बंद कर देता है या पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है. इसके अलावा पॉलिसी मैच्योर हो जाने के बाद भी कोई अमाउंट को वापस लेने के लिए आगे की प्रक्रियाओं को पूरा नहीं करता है.
कैसे करें अनक्लेम्ड मैच्योरिटी की जांच?
बता दें कि जीवन बीमा निगम के अनक्लेम्ड मैच्योरिटी को जांचने के लिए सबसे पहले एलआईसी की वेबसाइट https://licindia.in/home पर जाना होगा. इसके बाद अब होमपेज पर कस्टमर सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद पॉलिसीधारक अनक्लेम्ड अमाउंट को सिलेक्ट कर इस पर क्लिक करें. इसमें पॉलिसी नंबर, नाम, जन्म तिथि और पैन कार्ड नंबर जैसी डिटेल भरें और आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करें. इस राशि पर अपना दावा ठोकने के लिए एलआईसी ऑफिस से फॉर्म लें या साइट से डाउनलोड करें. अब इसे पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि प्रीमियम की रसीदें और अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो गई है, तो डेथ सर्टिफिकेट के साथ अटैच्ड कर जमा करें. इसके बाद जीवन बीमा निगम इस क्लेम की जांच करेगा. अगर ये अप्रूव हो जाता है, तो अनक्लेम्ड अमाउंट आपको ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
LIC के पास कितना अन्कलेम्ड अमाउंड?
जीवन बीमा निगम ने 2024 में बताया था कि उनके पास करीब 880.93 करोड़ रुपये का मैच्योरिटी अमाउंट है, जिस पर कोई दावा नहीं कर रहा है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि जीवन बीमा निगम के पास 880.93 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड मैच्योरिटी रकम पड़ी है.
ये भी पढ़ें:योगी सरकार की इस योजना में बिना ब्याज के मिल रहा 5 लाख का लोन, कैसे करें अप्लाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

