Find Lost Stolen Mobile:  आजकल लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. भारत में कुल स्मार्टफोन यूजर्स की बात की जाए तो यह संख्या लगभग 70-80 करोड़ के आसपास है. मार्केट में अगर स्मार्टफोन की कामतों की बात की जाए तो यह हजारों ले लेके लाखों में होती है. लेकिन कई लोगों गलती से कहीं फोन छोड़ आते हैं. तो कई बार उनका फोन गिर जाता है. तो कई बार फोन चोरी हो जाता है.


फोन में लोगों की बहुत सी जरूरी जानकारी होती है. ऐसे में लोगों को बहुत परेशानी होती है.  फोन चोरी होने पर अक्सर लोगों का पर्सनल डेटा चोरी हो जाता है. जिससे उनके साथ बहुत से फ्राॅड हो जाते हैं. कई बार लोग फोन चोरी करके उसका इस्तेमाल आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे दिया जाता है. लेकिन आप भारत सरकार की साइट के जरिए खोये फोन को ढूंढ सकते हैं. क्या है इसके लिए पूरी प्रक्रिया चलिए जानते हैं. 


सबसे पहले कराएं FIR


स्मार्टफोन चोरी हो जाए तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज कर करवानी चाहिए. आप इस FIR को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से दर्ज करवा सकते हैं. एफआईआर दर्ज कराने के बाद आपको  कंप्लेंट नंबर नोट कर लेना चाहिए. 


CEIR पोर्टल पर जाकर शिकायत करें


FIR दर्ज कराने के बाद आपको भारत सरकार के सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल की आधिकारिक साइट ceir.gov.in पर जाना है. सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर यानी CEIR पोर्टल पर खोए फोन की जानकारी दर्ज की जाती है. इस डेटा की मदद से बाद में इसे ढूंढा जाता है. 


Ceir.gov.in पर आपको ब्लॉक/लाॅस्ट मोबाइल, चेक रिक्वेस्ट स्टेटस और अनब्लाॅक फाउंड मोबाइल अनब्लॉक यह तीन ऑप्शन दिखेंगे. इसके बाद आपको ब्लॉक/लाॅस्ट मोबाइल पर क्लिक करना है.  जहां आपकेे सामने मया पेज ओपन होगा. जिसमें आपको सभी जानकारी दर्ज करनी होगी. 


दर्ज करें मोबाइल की जानकारी


आप खोये हुए फोन की पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. जिसमें फोन का आईएमईआई नंबर, फोन की कंपनी, उशका माॅडल, फोन खरीदने का बिल, फोन खोने की तारीक टाइम, फोन कहां खोया/चोरी हुआ वह एरिया, पुलिस कंप्लेंट नंबर, कंप्लेंट काॅपी दर्ज करनी होगी.  


फिर दर्ज करें पर्सनल जानकारी


इसके बाद आपको नीचे अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करनी होगी. जिसमें आपको ऑनर का नाम, एड्रेस, आइडेंटिटी नंबर, आइडेंटिटी कार्ड की काॅपी, अपनी ईमेल आईडी,फोन नंबर औऱ आखिर में कैप्चा दर्ज करके डिक्लेरेशन पर टिक करके सबमिट पर क्लिक कर दें. 


CEIR लगा देगा ट्रेकिंग पर


CEIR के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर जब आप अपने खोए हुए फोन की पूरी जामकरी दर्ज कर देते हैं. तो फिर उसे CEIR ट्रेकिंग पर लगा देता है. और अगर आपका फोन मिल जाता है तो CEIR आपको एस बारे में सूचित भी कर देगा. 


यह भी पढे़ं: ड्राइविंग लाइसेंस के नियम बदल गए... फिर अब ड्राइविंग का टेस्ट कहां होगा? क्या गाड़ी से नहीं बनाना होगा 8?