किसी गाड़ी में आग लग जाए तो क्या करें और क्या नहीं, इन टिप्स को करें फॉलो, वरना मुश्किल में पड़ जाएगी जान
Fire Escaping Tips: गाड़ियों में आग लगने की घटना आजकल सामान्य हो चुकी है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे अगर आपकी गाड़ी में लग जाए आग तो ऐसे मौके पर क्या करना चाहिए. जिससे बच सकती है आपकी जान.
Fire Escaping Tips: लोग दफ्तर जाने के लिए या फिर कहीं और जाने के लिए सड़कों पर गाड़ियां लेकर चलते हैं. रोजाना लाखों की तादाद में सड़कों पर लोग गाड़ियां लेकर निकलते हैं. गाड़ी चलाते वक्त अक्सर छोटी मोटी गलती के चलते गाड़ियों में आग लग जाती है. सड़कों पर चलते हुए गाड़ी में आग लगने से बेहद खतरनाक हादसा हो जाता है.
ऐसे में अगर लोग कुछ खास बातों का ध्यान नहीं रखते तो उनकी जान पर बन आती है. कई मौकों पर यह देखा गया है कि सही फैसला न लेने के चलते गाड़ी में आग लगने पर बड़ा हादसा हो जाता है. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे अगर आपकी गाड़ी में लग जाए आग तो ऐसे मौके पर क्या करना चाहिए. जिससे बच सकती हैं आपकी जान.
गाड़ी में आग लग जाए तो सबसे पहले करें येे काम
आजकल सड़क पर चलने वाले वाहनों में अचानक से आग लगने की घटना काफी बढ़ जा रही है. कई अलग-अलग कारणों से गाड़ियों में आग लग जा रही है. कई बार तो खड़ी कार में भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं. तो वहीं कई मौकों पर एक्सीडेंट के बाद गाड़ी में आग लग जाती है. अगर आपकी गाड़ी में भी इस प्रकार की आग लगने की घटना होती है.तो सबसे पहले आपको गाड़ी का इंजन बंद करना है और चाबी निकाल लेनी है.
जिस गाड़ी में और आग फैलने के चांस कम हो जाते हैं. आप आग लगने के बाद गाड़ी को तुरंत साइड पर रोके और उसे बाहर निकल आएं. गाड़ी के दरवाजा बंद हो गया है. तो खिड़की का शीशा तोड़ कर बाहर निकले. जितना हो सके गाड़ी से दूर चले जाएं. इसके बाद आप फायर ब्रिगेड को कॉल कर सकते हैं. अगर आप घायल है तो आप एंबुलेंस को भी कॉल कर सकते हैं.
बिल्कुल न करें ये काम, गाड़ी में रखें ये चीजें
गाड़ी में आग लग गई है तो फिर आपको बेहद समझबूझ के साथ काम लेना है. आग लगने के बाद आप गाड़ी के बोनट को खोलने का प्रयास बिल्कुल भी न करें. इससे आग और फैल सकती है. और गाड़ी ब्लास्ट होने का खतरा भी बढ़ सकता है.
इसके साथ ही आप सफर पर जाते वक्त अपनी गाड़ी में अग्निशामक यंत्र, गाड़ी के बाॅक्स में चाकू या पैनी कोई चीज भी जरूर रखें. क्योंकि अक्सर देखा गया है कि आग लगने के बाद सीट बेल्ट जाम हो जाता है. ऐसे में बाहर निकलने में मुश्किल हो सकती है. इसलिए चाकू सीट बेल्ट काटने के काम आ सकता है.
यह भी पढ़ें: अगर आपका चालान यूपी में कटा है और दिल्ली का नंबर है तो कहां भरा जाएगा जुर्माना?