महाकुंभ में आग बुझाने के लिए तैनात हैं फायर रोबोट, जानें कैसे होता है इनका इस्तेमाल
Fire Robots In Mahakumbh: उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ मेंआग लगने की स्थिति से निपटने के लिए फायर रोबोट तैनात किए हैं. चलिए आपको बताते हैं कैसे होता है इनका इस्तेमाल.

Fire Robots In Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. 13 जनवरी से भव्य महाकुंभ का आयोजन शुरू हुआ, 45 दिनों तक चलने वाला यह महाकुंभ 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. अभी से लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा महाकुंभ में दिखने लगा है. लेकिन कल यानी 19 जनवरी का दिन महाकुंभ के लिए एक बेहद बुरी खबर लेकर आया. मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में दोपहर को करीब 4:00 बजे करपात्र धाम वाराणसी और गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में आग लग गई.
और आसपास के 300 कॉटेज जल गए. इसके अलावा आग गैस सिलेंडर तक पहुंच गई जिससे वह ब्लास्ट हो गए. उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में इस तरह की किसी स्थिति से निपटने के लिए फायर रोबोट तैनात किए थे. जिनके इस्तेमाल से आसानी से आग बुझाई जा सकती है. चलिए आपको बताते हैं कैसे होता है इनका इस्तेमाल.
महाकुंभ में लगी भीषण आग ऐसे बुझाई गई
रविवार की दोपहर महाकुंभ में लगी आग धीरे-धीरे काफी फैल गई थी. आग तकरीबन 100 वर्ग मीटर के एरिया में फैल गई थी. आसपास काफी नुकसान हो गया. आग बुझाने के लिए 15 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम ने मिलकर 1 घंटे के भीतर ही आग बुझा दी. बता दें इस हादसे में किसी की भी जान जाने की खबर नहीं मिली. यह आग बाहर की ओर खुले एरिया में बने काॅटेज में लगी थी. इस वजह से इस आग को बुझाने के लिए फायर रोबोट की जरूरत नहीं पड़ी.
यह भी पढ़ें: इस साल कितना होगा अप्रेजल? यह रिपोर्ट ले आई खुशखबरी, प्राइवेट सेक्टर वालों की आने वाली है मौज
कैसे काैम करता है फायर रोबोट?
प्रयागराज में आयोजित हो रहे इस महाकुंभ में सरकार की ओर से सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. लेकिन फिर भी किसी तरह की आपात स्थिति पैदा होती है. तो इससे बचने के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं. महाकुंभ में आग जैसी सिचुएशन के लिए भी फायर ब्रिगेड को अत्याधनुिक तकनीक से लैस किया गया है.
यह भी पढ़ें: मुफ्त में आधार अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ी, अब इस तारीख तक करवाएं फ्री में आधार अपडेट
जिसमें फायर रोबोट भी शामिल हैं. दरअसर फायर रोबोट उस एरिया में जाकर आग बुझाने में सक्षम हैं. जहां फायर फाइटर नहीं जा पाते. यह पतली, संकरी और खराब जगहों पर भी जाकर आग बुझा सकते हैं. फायर फाइटर की जान भी ऐसी जगहों पर खतरे में आ जाती है. लेकिन फायर रोबोट आसानी से इस काम को अंजाम दे देता है.
यह भी पढ़ें: लाडली बहना योजना से किस उम्र की महिलाओं के कट जाते हैं नाम, क्या होती है इसके पीछे की वजह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
