Fire Safety Tips: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में लोग अपनी सेहत का खयाल रखने के लिए तमाम तरह की चीजें करते हैं. हालांकि अपने घर या फिर फ्लैट का खयाल रखना भूल जाते हैं. पिछले कुछ सालों में कई इमारतों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कई लोगों का नुकसान होता है. खासतौर पर हाई राइज बिल्डिंग में आग काफी खतरनाक होती है और इसमें लोगों की जान भी जा सकती है. ऐसे में आज हम आपको आग लगने के बड़े कारण और इससे बचाव का तरीका बता रहे हैं. 


महंगी पड़ती है लापरवाही
जब भी किसी के घर में आग लगती है तो उसे सिर्फ आर्थिक नुकसान नहीं होता है, बल्कि उस घर में बिताये उसके सारे पलों और बाकी यादगार चीजों का भी नुकसान झेलना पड़ता है. इसके अलावा पड़ोस के घरों को भी नुकसान पहुंचता है. जब भी कोई ऐसा हादसा होता है तो लोग इससे डर जाते हैं और कुछ दिनों तक सतर्क हो जाते हैं, हालांकि कुछ ही दिन में इस घटना को भूलकर फिर से कई लापरवाही बरतने लगते हैं. इसीलिए आपको कई बातों का खयाल रखना होगा. 


आग लगने के बड़े कारण



  • अक्सर देखा जाता है कि लोगों की गलती के चलते ही घर पर आग लगती है. कई बार लोग प्रेस को ऑन करके छोड़ देते हैं और चले जाते हैं. ऐसे में आग लगने का खतरा ज्यादा हो जाता है. 

  • लोग बालकनी को कवर करके रखते हैं और यहां पर दीया या फिर मोमबत्ती जला लेते हैं, कई बार ये आग पकड़ लेता है. बालकनी बंद होने के चलते आग तेजी से लगती है और धुआं भर जाता है. 

  • कई लोग गैस पर कढ़ाई का तेल रखकर छोड़ देते हैं, गैस बंद नहीं होता तो तेल आग पकड़ लेता है और घर पर आग लग जाती है. ऐसे में इसका खयाल रखना जरूरी है. 

  • कई लोग किचन में लगी चिमनी को भी साफ नहीं करवाते हैं, जिससे आग लगने का खतरा बना रहता है. चिमनी को हर तीन या चार महीने में क्लीन करना जरूरी होता है.

  • लोग इलेक्ट्रिकल इक्युपमेंट्स को भी ऑफ नहीं करते हैं, ऐसे में आग लगने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. टीवी, टोस्टर या फिर तेजी से गर्म होने वाली चीजों को बंद जरूर करें.


ऐसे करें बचाव
आग लगने के खतरे से बचाव के लिए आपको सबसे पहले सतर्क रहने की जरूरत है. अगर आप घर से कहीं बाहर निकल रहे हैं तो एक बार पूरे घर को जरूर चेक कर लें, कहीं गैस या फिर कोई चीज ऑन तो नहीं है. पर्दों को हमेशा आग लगने वाली चीजों से दूर रखें, घर को चारों तरफ से खुला रखें, कोई भी चीज जबरदस्ती कवर नहीं करें. आप एक ही प्लग पर कई स्विच लगाने से बच सकते हैं, इससे ओवरलोडिंग नहीं होगी. आप घर के लिए एक छोटा फायर इंस्टीग्यूशर रख सकते हैं, ये आग लगने पर आपके काफी काम आ सकता है. 


ये भी पढ़ें - Pension Scheme: प्राइवेट नौकरी वालों को भी मिलेगी पेंशन, सरकार की इस योजना में करना होगा निवेश