(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Railway: फिरोजपुर डिवीजन में हाइटेक बने टीटीई, जानें बोर्डिंग प्वाइंट से न चढ़ने पर कैसे रद्द कर देते हैं सीट?
Firozpur Division: फिरोजपुर डिवीजन में टीटीई को टेबलेट की तरह हैंड हेल्ड टर्मिनल देकर हाइटेक बनाया गया है. अब टीटीई बोर्डिंग प्वाइंट से न चढ़ने वाले यात्री की सीट भी ऑनलाइन रद्द कर सकते हैं.
Railway News: फिरोजपुर डिवीजन में लगभग 80 फीसदी टीटीई अब हाइटेक हो चुके हैं. ऐसे में टीटीई का कामकाज भी अब पेपरलेस हो गया है. क्योंकि 80 फीसदी टीटीई को टेबलेट की तरह हैंड हेल्ट टर्मिनल दिए गए हैं. इस डिवाइस के जरिए टीटीई अब यात्री की उपस्थिति ऑनलाइन ही दर्ज कर सकते हैं. वहीं, बोर्डिंग प्वाइंट से न चढ़ने वाले यात्रियों की सीट रद्द करके अन्य यात्री को भी दे सकेंगे. बताया जा रहा है कि इससे टिकट जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी. साथ ही यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी. इससे रेलवे प्रबंधन के पास यह डाटा भी रहेगा कि कब किस टीटीई को कौन सी ट्रेन में किस कोच की जिम्मेदारी दी गई है. यह पूरा रिकार्ड ऑनलाइन ही सेव हो जाया करेगा.
यात्रियों को किया जा रहा है जागरूक
फिरोजपुर डिवीजन में हाइटेक टीटीई के बदलाव के बाद रेलवे प्रबंधन अब यात्रियों को जागरूक करने में लग गया है. यात्रियों को इस नई व्यवस्था के बारे में जानकारी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि अब टिकट चेकिंग के लिए नई तकनीक वाले उपकरण प्रयोग में लाए जा रहे हैं. यात्री निर्धारित बोर्डिंग प्वाइंट से ही ट्रेन पकड़ें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो यात्री की सीट या बर्थ रद्द करके किसी अन्य यात्री को दे दी जाएगी. किसी भी असुविधा से बचने के लिए निर्धारित प्वाइंट से ट्रेन में चढ़ना जरूरी है.
ऐसे काम करेंगे टीटीई
लंबी दूरी वाली अधिकांश ट्रेनों में अब टीटीई के पास हैंड हेल्ड टर्मिनल उपलब्ध हैं. इन ट्रेनों में टिकट चेकिंग मशीन के जरिए ही की जा रही है. जिस स्टेशन से यात्री की टिकट बुक हुई है. अगर यात्री वहां से नहीं चढ़ता है तो चेकिंग के दस मिनट बाद सीट रद्द कर दी जाएगी. यह सीट अपने आप आरएसी या वेटिंग लिस्ट में शामिल यात्री को मिल जाएगी. यात्री के मिलने पर टीटीई उनके नाम के आगे उपस्थिति दर्ज करेंगे. अगर यात्री ने यात्रा शुरू नहीं की है तो उनके नाम के आगे नॉट रन सबमिट कर देंगे. यह योजना ऑनलाइन टिकट जांच और खाली सीटों को सही तरीके से यात्रियों को आवंटित करने में काफी मददगार है.
यह भी पढ़ें
Indian Railway: ट्रेन से चलते हैं तो 139 नंबर फोन में सेव कर लीजिए, इस नंबर पर इतनी चीजों का समाधान
IRCTC लाया है मैजिकल लद्दाख यात्रा, 43900 रुपये में हिमालय-लेह की खूबसूरत घाटियों की सैर करिए