पहली बार प्लेन में बैठने वाले भूलकर भी न करें ये गलतियां, जेल तक जा सकते हैं आप
Plane Travel Tips: अगर आप पहली बार प्लेन में सफर कर रहे हैं. तो आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए यह गलतियां वरना जाना पड़ सकता है जेल. चलिए आपको बताते हैं किन गलतियों से करना है बचाव.

Plane Travel Tips: भारत में रोजाना बहुत से यात्री प्लेन के जरिए सफर करते हैं. प्लेन का सफर काफी आसान होता है और आपको आपकी मंजिल तक बहुत जल्दी पहुंचा देता है. भारत में बात की जाए तो रोजाना 10 लाख से भी ज्यादा लोग प्लेन के जरिए ट्रैवल करते हैं. जिस तरह रेलवे में ट्रैवल करने को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. इस तरह प्लेन में ट्रैवल करने को लेकर के भी नियम बनाए गए हैं.
और आपको इन नियमों के बारे में पता नहीं होता. तो फिर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं अगर आप पहली बार प्लेन में सफर कर रहे हैं. तो आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए यह गलतियां वरना जाना पड़ सकता है जेल. चलिए आपको बताते हैं किन गलतियों से करना है बचाव.
पहली बार प्लेन में जा रहे हैं तो न करें यह गलतियां
जब आप पहली बार प्लेन में सफर कर रहे होते हैं. तो आपको कुछ गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. वरना आपको जेल के चक्कर तक काटने पड़ सकते हैं. प्लेन में ट्रैवल करने को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. बहुत से लोगों को मजाक करने का शौक होता है और वह तरह-तरह के मजाक करते हैं. लेकिन अगर आपने गलती से भी प्लेन में मजाक के दौरान बम या हाईजैक जैसे शब्द बोल दिये.
तो एयरपोर्ट अथॉरिटी आपकी इस मजाक को गंभीरता से ले सकती हैं. और आपको गिरफ्तार भी किया जा सकता हैय आप फ्लाइट में पहली बार ट्रेवल कर रहे हैं. तो आपको शराब बिल्कुल नहीं पीनी चाहिए और शराब पीकर बदतमीजी नहीं करनी चाहिए. अगर आप दूसरे यात्रियों से या एयरलाइंस के क्रू से बदतमीजी करते हैं. तो फिर आपको जेल तक हो सकती है.
यह भी पढे़ं: इस महीने जारी हो सकती है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त, चेक कर लें लिस्ट में अपना नाम
इन बातों का भी रखें ध्यान
अगर आप पहली बार प्लेन में सफर कर रहे हैं. तो आपको समय से पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना चाहिए. क्योंकि कई बार लोग देरी से पहुंचते हैं. और फ्लाइट मिस हो जाती है. लाइट ले रहे हैं. तो आपको कम से कम 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना चाहिए तो वही इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए आपको तीन से चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना चाहिए.
यह भी पढे़ं: किस रूट पर चलेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन? इस राज्य में शुरू होगा ट्रायल रन
इन चीजों को साथ ना ले जाएं
फ्लाइट में यात्रा करते वक्त धारदार चीजें जैसे चाकू, ब्लेड और कैंची.इसके अलावा जलने वाले तरल पदार्थ 100 एमएल से ज्यादा नहीं ले जाने चाहिए. ऐसी कोई चीज अपने साथ ले जाना आपको परेशानी में डाल सकता हैं.
यह भी पढे़ं: UAN नंबर के बिना भी जान सकते हैं अपने PF अकाउंट का बैलेंस, जान लीजिए आसान तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

