महिलाओं के लिए सबसे जबरदस्त हैं ये पांच बचत योजनाएं, आप भी कर सकती हैं निवेश
5 Best Savings For Women: महिलाओं के बचत के लिए भारत में बहुत सी सेविंग स्कीम्स मौजूद है जिनके जरिए और निवेश करके पैसा बचा सकती है. आज हम ऐसी हैं 5 सेविंग्स स्कीम्स के बारे में आपको बताएंगे.
5 Best Savings For Women: सेविंग्स सभी के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा होती है. आपको कब कहां पैसों की जरूरत पड़ जाए यह आप नहीं जानते. इसलिए हर कमाने वाले को उसके घर वाले, उसके माता-पिता बचत करने की सलाह देते हैं. आज के समय में लोगों के पास बचत करने के लिए बहुत सारे ऑप्शंस हैं.
भारत में अब महिलाएं भी आदमियों के कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. भारत के हर सर्विस सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी भी लगभग पुरुषों के बराबर ही है. महिलाओं के बचत के लिए भारत में बहुत सी सेविंग स्कीम्स मौजूद है. जिनके जरिए और निवेश करके पैसा बचा सकती है. आज हम ऐसी हैं 5 सेविंग्स स्कीम्स के बारे में आपको बताएंगे.
महिला सम्मान बचत पत्र
महिलाओं के लिए सेविंग्स के तौर पर भारत सरकार की महिला सम्मान बजट पत्र योजना बढ़िया योजना साबित हो सकती है. इस योजना के तहत 2 साल तक निवेश किया जाता है. योजना में हजार रुपए से लेकर ₹200000 तक निवेश की किया जा सकता है. जिस पर आपको 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. यह ब्याज क्वार्टरली यानी तीन महीनों के आधार पर दिया जाता है. 2 साल पूरे होने के बाद आपको आपकी मूल राशि और ब्याज की राशि का एक साथ भुगतान कर दिया जाता है.
टाइम डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफ़िस टाइम डिपॉज़िट स्कीम महिलाओं के लिए अच्छी बचत का रास्ता है. इस योजना में 1 साल से लेकर 5 साल तक के इनवेस्ट किया जा सकता है. इस स्कीम में ब्याज़ की दर योजना की अविधि के हिसाब से बढ़ती रहती है. अगर आप एक साल के लिए इनवेस्ट कर रहे हैं तो ब्याज 6.9 फ़ीसदी होगी. वहीं अगर आप इसमें 5 साल के लिए निवेश कर रहे हैं तो आपको 7.5 फ़ीसदी तक ब्याज मिलता है.
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना उन महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद है जिनकी बेटियां हैं. इस योजना के तहत ₹250 में पोस्ट ऑफिस में या फिर किसी भी बैंक में अकाउंट ओपन करवाया जा सकता है. सालाना इसमें ढाई लाख रुपये अधिकतम जमा किया जा सकते हैं. योजना में 8.2% की ब्याज दर से आपको ब्याज मिलता है. महिलाएं अपनी दो बेटियों का अकाउंट इसमें खुलवा सकते हैं. और उनके भविष्य के लिए अच्छे से प्लान कर सकती है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम महिलाओं के लिए बचत के लिए काफी अच्छा विकल्प है. इस स्कीम में इनवेस्ट करने के लिए आपको भारी भरकम रकम की जरूरत नहीं पड़ती. स्कीम में निवेश की न्यूनतम रकम 1000 रुपये है. योजना में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम की अवधि 5 साल की होती है. इसमें 7.7 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
पीपीएफ
पब्लिक प्रोविडेंट फंड निवेश के लिए काफी अच्छी योजना है. इसमें सालाना 500 रुपये मिनीमम तो वहीं मैक्सीमम 1.50 रुपये तक जमा किये जा सकते हैं. इसमें ब्याज दर सरकार तय करती है. फिलहाल इसमें सालाना 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. इसमें आपको इनकम टैक्स पर छूट का भी प्रावधान है. इसकी लाकिंग पीरियड 5 साल का होता है. उसके बाद इसमें से पैसों के निकाला जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Election 2024: पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी दिखने पर वोटिंग भी रुकवा सकते हैं आप, बस करना होता है ये काम