Vande Bharat Express: देश में चलने जा रही एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए रूट और लॉन्च डेट
Vande Bharat Express Train: देश में एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. यह ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएगी.
Vande Bharat Express Train Update: देश में एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे. 26 जून को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.
किन रूटों पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
देश में ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई से गोवा, बेंगलुरु से हुबली-धारवाड़, पटना से रांची, भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के रूट पर चलेगी. पहली बार भारतीय रेलवे की ओर से एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. इन पांच ट्रेनों के जुड़ने से देश में कुल ट्रेनों की संख्या बढ़कर 23 हो जाएगी.
मुंबई गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
ओडिशा में ट्रेन हादसे के कारण इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत का टाल दिया गया था. यह पांच रूटों में से एक है. इसके चलने से यात्रियों के लिए रास्ता और आसान हो जाएगा.
बेंगलुरु हुबली और धारवाड़
यह एक दूसरा रूट होगा, जिसपर पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दौड़ाया जाएगा. ट्रेड और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इस ट्रेन को दो शहरों के बीच जोड़ा जा रहा है. कर्नाटक के लिए यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी.
पटना से रांची के बीच ट्रेन
पटना को रांची से जोड़ने के लिए यह सेमी हाई स्पीड वाली ट्रेन पहली बार इस रूट पर चलाई जाएगी. यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा के समय को कम कर देगी.
भोपाल इंदौर
मध्य प्रदेश के दो शहरों भोपाल और इंदौर को जोड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. उम्मीद है कि इससे लोकल एरिया को बढ़ावा मिलेगा.
भोपाल और जबलपुर
मध्य प्रदेश के दो और शहरों को जोड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत होने वाली है. यात्रियों के टाइम घटने के अलावा यह ट्रेन बिजनेस को भी बढ़ावा देगी
ये भी पढ़ें
Tourism Plan: यह देश टूरिस्टों को दे रहा बड़ा डिस्काउंट, सिर्फ 12 दिन के भुगतान पर 1 महीने रुकने की अनुमति