15 अगस्त से पहले घर पर फहराया है झंडा? पहले जरूर जान लें ये नियम
Rules For Flag Hoisting: कई लोग 15 अगस्त से पहले झंडा फहराते हैं. इसके लिए आपको झंडा फहराने के नियम के बारे में पता होना जरूरी है. क्या कोई 15 अगस्त से पहले झंडा फहराया जा सकता है. चलिए जानते हैं.
Rules For Flag Hoisting: इस साल भारत अपनी स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ मनाएगा. 15 अगस्त के दिन ही साल 1947 में भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी. 15 अगस्त के दिन पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल होता है. ऐसा लगता है जैसे कोई त्यौहार मनाया जा रहा हो. आप जिस भी ऑफिस से होकर निकलते हैं. वहां आपको राष्ट्रीय ध्वज लहराता हुआ नजर आता है. स्कूलों में फंक्शंस होते हैं कॉलेज में फंक्शंस होते हैं.
अलग-अलग दफ्तरों में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. पूरा देश आजादी के जश्न को बड़े ही धूमधाम से मानता है. लोग भी अपने घरों के बाहर झंडा फहराते हुए नजर आते हैं. तो कई लोग 15 अगस्त से पहले भी झंडे को खूब फहराते हैं. लेकिन आपको झंडा फहराने के नियम के बारे में पता है. क्या वाकई 15 अगस्त से पहले 26 जनवरी से पहले झंडा फहराया जा सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं इससे जुड़े नियम.
15 अगस्त से पहले फहराया जा सकता है झंडा
भारतीय झंडा जिसे तिरंगा भी कहा जाता है. हर एक भारतवासी के लिए न सिर्फ इसके प्रति सम्मान और प्रेम होता है. बल्कि इसे फहराने के लिए कुछ नियम कायदे भी होते हैं. जो हर झंडा फहराने वाले को मानने होते हैं. भारतीय झंडे की अवमानना करना कानूनन अपराध होता है. साल 2002 में भारतीय ध्वज संहिता लागू की गई थी.
इसमें कुछ नियम तय किए गए थे जो झंडा फहराने को लेकर बनाए गए थे. इस संहिता के लागू होने से पहले सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी को ही झंडा फहराया जा सकता था. लेकिन इसके बाद से कोई भी व्यक्ति पूरे सम्मान के साथ अपने घर में या कहीं और नियमों के पालन करते हुए झंडे को फहरा सकता है.
अब सूर्यास्त के बाद भी फहरा सकते हैं झंडा
भारतीय ध्वज संहिता के नियमों के मुताबिक पहले कोई भी व्यक्ति कोई भी संस्थान झंडे को सिर्फ सूर्यास्त से पहले तक ही फहरा सकते थे. लेकिन 20 जुलाई 2022 को भारतीय ध्वज संहिता 2002 और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत संशोधन करते हुए अब झंडे को फहराने की अवधि हटा दी है यानी अब कोई भी व्यक्ति, संस्थान, संगठन नियमों का पालन करते हुए झंडे को दिन या रात कभी भी फहरा सकता है. लेकिन इस दौरान आपको झंडे के सम्मान से जुड़े सभी नियमों का पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें: क्या होम लोन इंश्योरेंस से बेहतर होता है टर्म इंश्योरेंस लेना? आपके बड़े काम की है ये बात