इन लोगों को फ्लाइट के किराए में मिलती है छूट, जाने लिस्ट में कौन-कौन है शामिल
Flight Booking Concession: क्या आपको पता है भारत में कुछ चुनिंदा लोगों को हमेशा फ्लाइट के किराए में छूट मिलती है. चलिए जानते हैं कौन-कौन लोग हैं इस लिस्ट में शामिल.
Flight Booking Concession: भारत में रोजाना लाखों की संख्या में लोग फ्लाइट से ट्रैवल करते हैं. अक्सर जब लोगों को दूरी का सफर तय करना होता है. तो वह फ्लाइट से ट्रैवल करते हैं. क्योंकि इसमें समय की काफी बचत होती है. हालांकि फ्लाइट का किराया ट्रेन के किराए से अक्सर ज्यादा होता है.
लेकिन कई बार एयरलाइंस बहुत से ऑफर्स देती है जिसके चलते फ्लाइट का किराया एसी के सेकंड क्लास या फर्स्ट क्लास के बराबर हो जाता है. लेकिन क्या आपको पता है भारत में कुछ चुनिंदा लोगों को हमेशा फ्लाइट के किराए में छूट मिलती है. चलिए जानते हैं कौन-कौन लोग हैं इस लिस्ट में शामिल.
सीनियर सिटीजंस को मिलती है छूट
रेलवे की तरफ फ्लाइट में भी अलग-अलग कोटे के तहत किराए पर छूट मिलती है. रेलवे की तरह ही एयरलाइन कंपनियां भी सीनियर सिटीजंस को छूट देती हैं. जिनमें एयर इंडिया द्वारा सबसे ज्यादा 25% तक छूट दी जाती है. सीनियर सिटीजन को छूट के मामले में बेसिक किराए के मुकाबले इंडिगो द्वारा 6% तक की छूट दी जाती है. एयर इंडिया और इंडिगो के अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस और आकासा एयर भी सीनियर सिटीजंस को छूट देती है.
डिफेंस पर्सनल को मिलती है 50% तक छूट
फ्लाइट में अगर बात की जाए तो इसमें डिफेंस पर्सनल को भी रियायत मिलती है. अगर कोई डिफेंस पर्सनल या उसके परिवार का कोई सदस्य इंडिगो एयरलाइंस से डोमेस्टिक फ्लाइट लेता है तो उसे 50% तक की छूट दिए जाने का प्रावधान है.तो वही इंडिगो के अलावा और इंडिया भी डिफेंस पर्सनल को फ्लाइट से यात्रा करने पर विशेष छूट देता है.
इसके साथ ही आकासा एयर में भी डिफेंस पर्सनल को छूट दी जाती है. अगर आप आईआरसीटीसी के जरिए भी फ्लाइट की टिकट बुक कर रहे हैं. तो आपको वहां भी छूट मिलती है.यानी अगर आप भारतीय सैनाओं या अर्धसैनिक बलों से हैं या उनके परिवार से हैं तो आपको फ्लाइट की यात्रा के दौरान छूट दिए जाने का प्रावधान है.
छात्रों को भी मिलती है छूट
फ्लाइट में किराए पर छूट की बात की जाए तो छात्रों को भी यह सुविधा दी जाती है. इतना ही नहीं इसमें घरेलू उड़ानें ही नहीं शामिल बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन भी छात्रों को विदेश की यात्रा करने पर छूट देती हैं. जिनमें अगर बात की जाए तो एतिहाद एयरवेज, लुफ्थांसा, एमिरेट्स और विस्तारा जैसी एयरलाइन कंपनियां शामिल है.
वहीं भारत में भी घरेलू उड़ानों पर एयर इंडिया, इंडिगो, आकासा एयर जैसी एयरलाइंस कंपनियां छात्रों को छूट देती हैं. बता दें फ्लाइट में मिलने वाली हर तरह की छूट के लिए आपके पास वैध दस्तावेजों का होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट की तरह रेलवे में मर्जी की सीट क्यों नहीं मिलती, इसके पीछे है ये वजह