सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए अपना सकते हैं ये खास ट्रिक
Flight Booking Tips: हम आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं. जिससे फ्लाइट की टिकट करते समय आपके पैसे बच जाएंगे. चलिए जानते हैं क्या है यह तरीका जो आपके आएगा काम.
Flight Booking Tips: भारत में रोजाना बहुत से लोग फ्लाइट से सफर करते हैं. फ्लाइट से सफर बेहद जल्दी पूरा हो जाता है और यही कारण है कि अब पिछले कुछ सालों में फ्लाइट से सफर करने वालों की संख्या बढ़ी है. समान्य तौर पर अगर किसी को पास के ही किसी शहर जाना होता है. तो लोग ट्रेन से चले जाते हैं. लेकिन दूरी के सफर के लिए ज्यादातर देखा जाता है कि लोगों की पहली पसंद फ्लाइट होती है.
लेकिन कई लोग फ्लाइट से इसलिए भी सफर करना पसंद नहीं करते. क्योंकि फ्लाइट की टिकट थोड़ी मंहगी होती है. पैसे बचाने के लिए लोग ट्रेन से सफर करते हैं. लेकिन हम आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं. जिससे फ्लाइट की टिकट बुक करते समय आपके पैसे बच जाएंगे. चलिए जानते हैं क्या है यह तरीका जो आपके आएगा काम.
7-8 दिन पहले ही कर लें बुकिंग
अगर आपने फ्लाइट की बुकिंग की होगी. तो आपने देखा होगा कि अगर कोई एक-दो दिन के बाद की यात्रा के लिए टिकट बुक करता है. उसकी कीमत ज्यादा होती है. जैसे अगर किसी को 12 तारीख को ट्रैवल करना है और वह 10 या 11 तारीख को टिकट बुक करता है. तो उसे बुकिंग के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. वहीं 12 तारीख के सफर के लिए 5 या 6 तारीख को टिकट बुक करता है.
तो उसे 11 तारीख के बजाय 5-6 को टिकट सस्ती मिल जाएगी. इस तरीके का इस्तेमाल करके हजारों रुपये बचाये जा सकते हैं. यानी अगर आपकी यात्रा कंफर्म है. तो सात-आठ दिन पहले ही अगर बुकिंग करके रख लेंगे तो आपको फायदा हो जाएगा नहीं तो फिर ज्यादा दाम चुकाने पड़ जाएंगे.
कंपेयर करके करें बुकिंग
टिकट बुक करने के लिए आजकल बहुत सारी ऑनलाइन साइट मौजूद है. इसके साथ ही एयरलाइंस कंपनी भी आपको ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए सुविधा देती .है आप चाहे तो एयरलाइंस कंपनी की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर बुकिंग कर लें या फिर अन्य बुकिंग साइट्स से बुकिंग कर सकते हैं. जितनी भी बुकिंग साइट्स मौजूद हैं आप उन सभी बुकिंग साइट्स पर जाकर अपनी यात्रा के लिए टिकट का प्राइस देख सकते हैं.
कई एयरलाइंस और साइट्स के हिसाब से टिकटों के दाम अलग-अलग होंगे. जहां आपको सबसे कम दाम मिलता है उसे साइट से आप टिकट बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बहुत सारी साइट ऑफर्स भी प्रोवाइड करवाती हैं उनका इस्तेमाल करके भी आप कुछ पैसे बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हाईवे पर आपको मिलती है ये तीन सुविधाएं, सफर के दौरान नहीं होगी कोई भी परेशानी