Flight Fare For Bihar On Chhath: भारत में इन दिनों त्योहारों का मौसम है. एक के बाद एक बड़ा त्यौहार मनाया जा रहा है. पूरा देश कुछ दिनों से दिवाली के रंग में रंगा हुआ है. अब छठ का महापर्व के मनाए जाने की तैयारी है. छठ का त्योहार भारत के कुछ राज्यों में दिवाली से भी ज्यादा बड़े स्तर पर मनाया जाता है. इस त्यौहार पर जो लोग अपने घरों से बाहर रहते वह वापस अपने घरों का रुख करते हैं.


कई लोग छठ के मौके पर ट्रेन से अपने घर जाने की प्लानिंग करते हैं. लेकिन ट्रेनों में इन दिनों बुकिंग फुल चल रही है. इसी वजह से कई लोग फ्लाइट से भी जाने का ऑप्शन ले रहे हैं. लेकिन फ्लाइट की बात की जाए तो छठ पर बिहार जाने के लिए फ्लाइट की टिकट का किराया दुबई जाने की टिकट से भी ज्यादा है. 


बिहार जाने की टिकट दुबई से भी मंहगी


छठ पर्व भारत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में सबसे ज्यादा मनाया जाता है. लोग छठ पूजा के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों से बिहार और झारखंड जाने के लिए अलग-अलग तरीके आजमाते हैं. जहां ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. तो लोग फ्लाइट का टिकट बुक करवाते हैं. लेकिन फ्लाइटों का किराया आसमान छू रहा है. पटना और दरभंगा जाने की फ्लाइट का किराया दुबई मलेशिया बैंकाक और सिंगापुर तक की फ्लाइट की टिकट के किराये के बराबर हो चुका है. 


यह भी पढे़ं: क्या आभा कार्ड में भी मिलता है पांच लाख रुपये तक का बीमा, आखिर इसे बनवाने का फायदा क्या?


दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों से बिहार जाने वाली लगभग सभी फ्लाइटों का किराया काफी बढ़ चुका है. इस मामले को लेकर ट्रैवल एजेंट का कहना है कि सामान्य तौर पर त्योहारों के समय पर हवाई यात्रा का किराया हर बार बढ़ जाता है. लेकिन इस बार कुछ शहरों के लिए यह किराया काफी ज्यादा बढ़ चुका है. 


यह भी पढे़ं: दिल्ली मेट्रो में अपने साथ कितना सामान ले जा सकते हैं, जानें क्या है लिमिट?


मुंबई से पटना का इतना किराया


अगर आप मुंबई से अबू धाबी की फ्लाइट पकड़ रहे हैं. तो आपको 8000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक में फ्लाइट की टिकट मिल जाएगी. लेकिन वहीं आप मुंबई से पटना की फ्लाइट ढूंढ रहे हैं. तो इसके लिए आपको और ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. छठ के त्यौहार को देखते हुए एयरलाइन कंपनियों ने फ्लाइट की टिकट काफी महंगी कर दी है. मुंबई से पटना और दरभंगा का किराया 13000 रुपये से लेकर 18000 रुपये तक पहुंच चुका है. जो कि मुंबई से दुबई के किराए से भी ज्यादा है. 


यह भी पढे़ं: दिवाली पर नहीं आया माझी लड़की बहिन योजना का पैसा, जानें कैसे ट्रैक कर सकते हैं स्टेटस?