Flight Search In Incognito Mode: भारत में रोजाना  लाखों की संख्या में लोग फ्लाइट से सफर करते हैं. भारत में इसके लिए बहुत सी फ्लाइटें चलाई जाती है. लेकिन अक्सर लोग फ्लाइट से इसलिए ट्रेवल नहीं करते क्योंकि फ्लाइट का किराया ट्रेन के किराए के मुकाबले थोड़ा ज्यादा होता है. अगर आपको जल्दबाजी में कहीं जाना होता है. तो फिर आपको फ्लाइट की टिकट और भी मंहगी पड़ती है. एक कारण यह भी है कि लोग फ्लाइट से सफर करने में कतराते हैं.


लेकिन फ्लाइट में सफर करने के लिए आपको कई बार ऑफर्स मिल जाते हैं. जिनके चलते फ्लाइट की टिकट सस्ती मुहैया हो जाती है. तो वहीं एक तरीका और भी फ्लाइट टिकट के दाम नहीं बढ़ते. कई लोगों का कहना है कि ब्राउज़र में इनकॉग्निटो मॉड पर फ्लाइट सर्च करने से उसके दाम बढ़ते नहीं है. क्या ऐसा वाकई में होता है. क्या होता है इसके लिए फार्मूला चलिए आपको बताते हैं. 


इनकॉग्निटो मॉड पर नहीं बढ़ते फ्लाइट फेयर


फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्री किराया कम करने के लिए बहुत सारी तरकीबें आजमाते हैं. ऐसी ही एक तरकीब है इनकॉग्निटो मॉड. आप में से बहुत से लोगों ने इनकॉग्निटो मॉड पर बहुत कुछ सर्च किया होगा. लेकिन इनमें से बहुत कम चीजें ही ऐसी होंगी जो आपकी फायदे की रही होंगी. अगर आप इनकॉग्निटो मॉड पर जाकर फ्लाइट सर्च करते हैं. तो आपकी फ्लाइट के दाम बढ़ेंगे नहीं. आप सोच रहे होंगे इसके पीछे क्या लॉजिक है.जब हम सामान्य तौर पर ब्राउज़र में फ्लाइट सर्च करते हैं.


तो उसके कुकी इकट्ठे हो जाते हैं. और जब आप दोबारा फ्लाइट सर्च करते हैं. तो ब्राउज़र के पास पहले की भी आपकी सर्च जानकारी होती है. इसलिए दोबारा सर्च करने पर आपको फ्लाइट की कीमत है बड़ी हुई दिखाई देती है. इलेकिन वहीं आप इनकॉग्निटो मॉड पर सर्च करते हैं तो कोई भी कुकीज नहीं होती. यानी साइट को आपके पहले की सर्च के बारे में पता नहीं होता. इसलिए ट्रैवलिंग साइट्स आपको बेस्ट से बेस्ट डील ऑफर करती है. 


कई वेबसाइट्स पर चेक करके ही बुक करें


जब आप फ्लाइट टिकट बुक कर रहे हो तो इनकॉग्निटो मॉड पर सर्च करने के बाद वहां से बुकिंग करना सही ऑप्शन है. लेकिन सिर्फ एक-दो  ट्रैवलिंग साइट्स या एयरलाइन साइट्स पर ही नहीं. बल्कि जितनी ज्यादा साइट्स मौजूद है. उन सब पर जाकर आप अपने रूट की फ्लाइट सर्च करें. अलग-अलग साइट्स पर आपको टिकट की कीमतों में बदलाव नजर आएगा. इसलिए हमेशा कंपेयर करके ही टिकट बुक करें. 


यह भी पढ़ें:  होम लोन वेरिफिकेशन के लिए एजेंट मांग रहा है पैसा तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन