किन बच्चों का फ्लाइट में नहीं लगता टिकट, जान लें नियम नहीं तो होगा नुकसान
Flight Rules For Child Tickets: परिवार के साथ फ्लाइट में सफर करने वाले है. तो पहले जान लें कितने साल की उम्र के बाद आपको बच्चों का टिकट नहीं लेना होता है. चलिए आपको बताते हैं नियम.

Flight Rules For Child Tickets: फ्लाइट हो या ट्रेन हो दोनों में ही सफर करने को लेकर कुछ नियम बनाए गए होते हैं. इन नियमों के बारे में आपको पता होना जरूरी है. अगर आप अपनी फैमिली के साथ जा रहे हैं. और आपके साथ बच्चे भी हैं. तब तो आपको इस खास नियम के बारे में पता होना और जरूरी है. नहीं तो फिर आप मुश्किल में पड़ सकते हैं.
और आपका नुकसान भी हो सकता है. यह नियम है बच्चों की टिकट को लेकर. कितने साल तक के बच्चों का फ्लाइट में टिकट नहीं लगता है और कितने साल की उम्र के बाद आपको बच्चों का टिकट लेना होता है. चलिए आपको बताते हैं. क्या है फ्लाइट में सफर करने को लेकर बच्चों की टिकट का यह नियम.
इतने साल तक के बच्चों का लगता है कम चार्ज
फ्लाइट में यात्रा करने के लिए भी रेलवे की तरह नियम होते हैं. इसमें एक नियम टिकट को लेकर के भी होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं. बच्चों की टिकट को लेकर नियम. दरअसल अगर आप किसी किसी एयरलाइन की किसी फ्लाइट में सफर कर रहे हैं. और आपके साथ 2 साल तक का बच्चा है. तो उसके लिए आपको अलग से सीट की जरूरत नहीं होती. लेकिन कुछ एयरलाइंस छोटे बच्चों के लिए इन्फेंट टिकट चार्ज करती हैं. इसके लिए बेसिनेट देती है.
यह भी पढ़ें: बुजुर्गों के लिए बड़े काम की है ये स्कीम, हर महीने ब्याज से ही होगी मोटी कमाई
2 साल से 12 साल के लिए लेनी होती है अलग से सीट
लेकिन फ्लाइट में सफर के दौरान अगर आपके साथ 2 साल से लेकर 12 साल की उम्र तक का कोई बच्चा साथ है. तो इसके लिए आपको अगल से सीट की जरूरत होती है. ऐसे में आपको टिकट लेनी होती है. हालांकि सामान्य वयस्क टिकट की कीमत के मुकाबले 2 से लेकर 12 साल तक की उम्र तक के बच्चे की टिकट की कीमत थोड़ी कम होती है.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहां आवेदन कर सकते हैं दिल्ली के लोग? ये है प्रोसेस
इस उम्र के बाद लगती है फुल टिकट
2 साल तक के बच्चे के लिए जहां कुछ एयरलाइंस इन्फेंट चार्ज हो सकती हैं. तो वहीं 2 साल से 12 साल तक बच्चे के लिए आपको फुल सीट मिलती है. लेकिन उसकी कीमत कम चुकानी होती है. लेकिन 12 साल की उम्र से बड़े बच्चों की फुल टिकट लेनी होती है.
यह भी पढ़ें: यूपी में स्कूटी पाने के लिए लड़कियों को करना होगा ये काम, फिर सरकार देगी इनाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

