Bangladesh Riots Flights Train Status: बांग्लादेश में हिंसा के बाद फिलहाल स्थिति स्थिर है. 5 अगस्त को तख्ता पलट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना जान बचाते हुए भारत आ गईं थी. इसके बाद कल यानी 6 अगस्त को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पार्लियामेंट में बांग्लादेश की स्थिति को लेकर भारत का पक्ष रखा था. बांग्लादेश में बवाल को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश जाने के लिए ट्रेन कैंसिल की थीं. तो उसके साथ ही भारत से बांग्लादेश उड़ान भरने वाली लगभग सभी फ्लाइट भी कैंसिल कर दी गई थीं. 


अगर अभी की स्थिति की बात की जाए तो फिलहाल कोई नई हिंसा की घटना सामने नहीं आई है. और इसी बीच भारतीय एयरलाइंस भी दोबारा से अपनी फ्लाइट सर्विसेज रिज्यूम करने की तैयारी में है. तो उसके साथ ही इंडिगो और विस्तारा भी भी बांग्लादेश के लिए फ्लाइट सर्विसेज चालू करेगी. वहीं अगर रेल सेवाओं की बात की जाए फिलहाल यह कैंसिल हैं. 


7 अगस्त से फ्लाइट्स शुरू


बांग्लादेश में बवाल की स्थिति के बाद भारत से बांग्लादेश के लिए जितनी भी फ्लाइट संचालित होती थी. उन सभी पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि पीटीआई की जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का एक विशेष विमान बांग्लादेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भेजा जा सकता है. वहीं अगर बात की जाए तो कल यानी मंगलवार की शाम भी एयर इंडिया की एक फ्लाइट बांग्लादेश गई थी. 


इस फ्लाइट में 199 यात्रियों समेत 6 बच्चे भारत आए थे. एयरलाइन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 4 से 7 अगस्त के बीच में जिन भी यात्रियों ने टिकट की थी. उन्हें रीशेड्यूल करने का मौका दिया जा रहा है. एयरलाइन द्वारा बताया गया है कि 5 अगस्त या उससे पहले जितने भी यात्रियों ने टिकट बुक किए हैं वह रीशेड्यूल कर सकते हैं. 


तो वहीं इंडिगो एयरलाइंस और विस्तारा एयरलाइंस भी बांग्लादेश के लिए अपनी फ्लाइट सेवाएं शुरू करने की योजना में है. बता दें इंडिगो दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से ढाका के लिए एक फ्लाइट चलाती है. तो वहीं कोलकाता से दो फ्लाइट चलती है. बांग्लादेश में स्थिति बिगड़ने के बाद एयर इंडिया के साथ-साथ विस्तारा एयरलाइंस और इंडिगो एयरलाइंस ने भी अपनी उड़ाने रोक दी थीं. 


ट्रेन फिलहाल हैं कैंसिल


भारत और बांग्लादेश के बीच चार ट्रेनें चलाई जाती हैं. बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के चलते जुलाई के महीने में ही इन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था. 6 अगस्त तक इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया था. लेकिन पूर्व रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक साथ अगस्त को भी कोलकाता ढाका मैत्री एक्सप्रेस और ढाका कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. ट्रेन सेवाएं कब चालू होगी इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है. 


यह भी पढ़ें: कितने में मिलता है बिजनेस क्लास का टिकट? ये मिलती हैं सुविधाएं