House Buying Tips: घर खरीदना हर किसी के लिए एक बड़ी बात होती है.  बहुत से लोग घर खरीदने के लिए कई सालों तक सेविंग करते हैं. तब जाकर वह अपना घर खरीद पाते हैं. घर खरीदते वक्त कई सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. वरना फिर मुश्किल में पड़ सकते हैं. घर खरीदते वक्त कुछ ऐसी बातें होती हैं. जिनके बारे में आपको पहले ही पता कर लेना चाहिए. वरना आपको  आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं घर खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.  


पता करें फ्री होल्ड है या नहीं


अगर आप फ्री होल्ड प्रॉपर्टी लेते हैं. तो उस प्रॉपर्टी पर उस जगह पर आपका पूरा हक होता है. आपको वहां कोई कंस्ट्रक्शन करवाने के लिए भी किसी से परमिशन नहीं लेनी होती. आप बाद में चाहे तो उसे प्रॉपर्टी को लीज पर दे सकते हैं या उस पर कुछ और काम शुरू कर सकते हैं. फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी हमेशा के लिए आपकी होती है. और ऐसी प्रॉपर्टी पर बैंक भी जल्दी लोन दे देता है. इसलिए घर खरीदने से पहले जरूर पता करें जगह फ्री होल्ड है या लीज होल्ड है. 


पता करें कानूनी विवाद तो नहीं है


घर खरीदते वक्त इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है. कि आप जिस घर को खरीद रहे हैं. उस पर कोई कानूनी विवाद तो नहीं चल रहा है. वरना फिर आपको भविष्य में दिक्कत हो सकती है. इस बात की अच्छे से तस्दीक कर लें. इसके साथ ही घर के पूरे कागजात भी जांच ले. और साथ ही यह बात भी पता कर लें कि घर रेरा के नियमों के तहत बना हो. अगर ऐसा नहीं होता तो फिर आपको कानूनी कार्रवाई के चक्कर में फंसना पड़ सकता है. 


यह भी पढ़ें: क्या आप भी बिजनेस करना चाहते हैं? यहां जानिए अभी किन-किन सरकारी योजना से पैसे जुटा सकते हैं?