बैंक में पैसा जमा कर भूल गए तो ऐसे फटाक से निकालें रकम, RBI ने बढ़ाई UDGAM पर बैंकों की संख्या
RBI UDGAM Portal: अगर आपको ऐसा लगता है कि आपने किसी बैंक में अमाउंट जमा किया हुआ है और आपको याद नहीं है तो अब उसके बारे में आप आसानी से पता कर सकते हैं. आइए स्टेप बाय स्टेप उसके बारे में समझते हैं.
RBI UDGAM Portal: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वेब पोर्टल UDGAM पर 30 बैंकों को जोड़ दिया है. अब इन तीस बैंकों में जमा राशि को इस पोर्टल की मदद से क्लेम किया जा सकता है. बता दें कि 28 सितंबर 2023 को पोर्टल पर नई सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, जो डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस (DEA) फंड में ऐसी लावारिस पैसों का लगभग 90 प्रतिशत कवर करती है. RBI ने इस साल 17 अगस्त को UDGAM वेब पोर्टल को लॉन्च किया था, जिसमें शुरुआत में सात बैंकों को जोड़ा गया था. बता दें कि केंद्रीय बैंक इस पोर्टल पर शेष बैंकों को 15 अक्टूबर 2023 तक उपलब्ध कराने की कोशिश में है. आइए समझते हैं कि इस पोर्टल के जरिए आप कैसे क्लेम कर सकते हैं.
क्या है ये पोर्टल?
UDGAM पोर्टल को RBI द्वारा जनता के उपयोग के लिए विकसित किया गया है, ताकि उन्हें एक ही स्थान पर कई बैंकों में अपनी लावारिस जमा राशि के बारे में पता कर सके और वह उसे क्लेम कर पाएं. आरबीआई इस मामले पर जनता को जागरूक करने के लिए समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चला रहा है. इसके अलावा इन पहलों के माध्यम से आरबीआई जनता के सदस्यों को लावारिस जमा का दावा करने के लिए अपने संबंधित बैंकों की पहचान करने और उनसे संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.
UDGAM पोर्टल पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- इस(https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/register) लिंक का उपयोग करके आरबीआई के आधिकारिक यूडीजीएएम पोर्टल पर जाएं.
- 'रजिस्टर' पर क्लिक करें और आवश्यक डिटेल जैसे अपना मोबाइल नंबर और नाम दर्ज करें.
- पासवर्ड सेट करें और कैप्चा कोड डालें.
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए अपने मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें.
- UDGAM पोर्टल का उपयोग करके दावा न की गई जमाराशियों की जांच करें.
एक बार जब आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड हो जाते हैं, तो आपको अपनी लावारिस जमा राशि तक पहुंचने के लिए कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा.
(1) UDGAM पोर्टल पर अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.
(2) खाता धारक का नाम दर्ज करें और लिस्ट से अपना बैंक चुनें.
(3) अपना पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या जन्मतिथि का डिटेल दर्ज करें.
(4) ‘सर्च’ पर क्लिक करें.
(5) आपका कोई भी दावा न किया गया जमा खाता आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
ये भी पढ़ें: क्या NRI नेशनल पेंशन स्कीम में कर सकते हैं निवेश? जानिए उनके लिए क्या है शर्त