Perfume Vs Deodorant: परफ्यूम और डियोडरेंट में क्या अंतर होता है? समझिए कब कौन सा करना है इस्तेमाल
परफ्यूम और डियोडरेंट के बीच का अंतर जाने बिना सिर्फ अपनी फेवरेट खुशबू को सोचकर हम परफ्यूम या डियोडरेंट खरीद लेते हैं. आइए जानते हैं इन दोनों के बीच का अंतर और इस्तेमाल करने का सही तरीका.
Perfume Vs Deodorant: बहुत सारे लोग परफ्यूम और डियोडरेंट का इस्तेमाल करते हैं. आमतौर कर लोग गर्मी के मौसम में पसीने की बदबू से छुटकारा पाने या फिर पार्टी, ऑफिस और दोस्तों के बीच खुद को फ्रेश फील कराने के लिए परफ्यूम या डियोडरेंट का इस्तेमाल करते हैं. ज़्यादातर लोगों ने इन्हें अपनी डेली ग्रूमिंग में शामिल किया हुआ है. क्या आप जानते हैं कि डियोडरेंट और परफ्यूम दो अलग तरह के प्रोडक्ट हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको इन दोनों के बीच का फर्क समझने जा रहे हैं. साथ ही इन दोनों में से कौन-सा कब यूज किया जाता है यह भी समझेंगे.
फ्रेगनेंस में अंतर
डियोडरेंट ओर परफ्यूम में सबसे बड़ा अतंर परफ्यूम एसेंस का रहता है. जहां एक और परफ्यूम में परफ्यूम एसेंस 25 प्रतिशत तक होता है, वहीं दूसरी ओर डियोडरेंट में परफ्यूम एसेंस मात्र 1-2 फीसदी तक ही होता है. इसी वजह से डियोडरेंट की तुलना में परफ्यूम की खुशबू ज्यादा हार्ड होती है.
लॉन्ग लास्टिंगनेस का अंतर
परफ्यूम एसेंस ज़्यादा होने की वजह से परफ्यूम न सिर्फ डियोडरेंट की तुलना हार्ड होता है, बल्कि खुशबू के मामले में लॉन्ग लास्टिंग भी होता है. जहां डियोडरेंट की फ्रेगनेन्स 4 घंटों से अधिक नहीं टिक पाती है, वहीं परफ्यूम की खुशबू लगभग 12 घंटों तक बरकरार रहती है.
पसीने पर असर
परफ्यूम बॉडी से पसीने की बदबू दूर करने में काफी कारगर है. लेकिन यह पसीने पर बेअसर साबित होता है. वहीं डियोडरेंट में एंटी-पर्सपरेंट नाम का एक पदार्थ मौजूद होता है, जो शरीर के पसीने को सोखकर त्वचा को चिपचिपा होने से रोकता है और आप लंबे समय तक फ्रेश फील कर पाते हैं.
स्किन पर प्रभाव
परफ्यूम में भारी मात्रा में कॉन्संट्रेट रहता है. ऐसे में इसे डायरेक्ट स्किन पर स्प्रे करना काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. इसलिए परफ्यूम हमेशा बालों और कपड़ों पर ही अप्लाई करें. अगर डियोडरेंट की बात करें तो इसमें कॉन्संट्रेशन की मात्रा कम होती है, इसलिए डियोडरेंट की खुशबू स्किन पर ज्यादा देर तक टिकती है.
कीमत
डियोडरेंट ओर परफ्यूम के बीच कीमत का भी एक बड़ा अंतर रहता है. आमतौर पर डियोडरेंट काफी कम दामों पर ही मार्केट में मिल जाता है. कुछ कंपनियां के लो बजट में भी परफ्यूम के विकल्प बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन अच्छे ब्रांड और गुड क्वालिटी के परफ्यूम काफी महंगे होते हैं.
यह भी पढ़ें -
बदलते मौसम और बढ़ती मंहगाई के इस दौर में इन पांच तरीकों से करें बिजली की बचत