परीक्षा में हो रही है धांधली तो कहां कर सकते हैं शिकायत?
Fraud In Exam Complain: NEET की परीक्षा में हुई धांधली को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बहस चढ़ी हुई है. लेकिन क्या आपको पता है किसी परीक्षा में अगर धांधली होती है. तो फिर आप कहां शिकायत कर सकते हैं.
![परीक्षा में हो रही है धांधली तो कहां कर सकते हैं शिकायत? fraud in exam know where and how you can complain about this परीक्षा में हो रही है धांधली तो कहां कर सकते हैं शिकायत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/b6474b0d096e7dad9da6131e093e43011718092968981907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fraud In Exam Complain: भारत में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत से टेस्ट ऑनलाइन आयोजित होते हैं. भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए या छात्रवृत्ति द्वारा प्रवेश परीक्षाओं के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं. फिर चाहे वह इंजीनियरिंग के लिए एग्जाम हो या मेडिकल के लिए या और बहुत से एग्जाम. इन एग्जाम्स को क्लियर करने के बाद ही छात्रों को अच्छा कॉलेज मिल पाता है.
या छात्र किसी जॉब के लिए पात्र बनते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से यह देखा गया है कि इन परीक्षाओं में से कुछ परीक्षाओं में धांधली हो रही है. ताजा मामला NEET का है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बहस चढ़ी हुई है. लेकिन क्या आपको पता है किसी परीक्षा में अगर धांधली होती है. तो फिर आप कहां शिकायत कर सकते हैं.
कोर्ट में की जा सकती है शिकायत
कोई भी जब किसी प्रकार का एंट्रेंस टेस्ट देता है भले ही वह किसी भी संस्था द्वारा आयोजित करवाना है तो उसके लिए वह फीस भरता है. ऐसे में उस परीक्षा में होती है तो छात्र की फीस के पैसे बेकार चले जाते हैं और वह उन्हें वापस पाने का हकदार होता है. ऐसे मामलों में छात्र कोर्ट में सीधे याचिका दायर कर सकता है. उपभोक्ता अधिनियम के तहत ऐसे मामलों में केस दायर किया जा सकता है.
राज्यों में ऐसे कर सकते हैं शिकायत
अगर कोई परीक्षा राज्यस्तरीय है. तो आप इसकी शिकायत स्टेट लेवल पर कर सकते हैं. लगभग सभी स्टेट में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन होती है. जहां आप कॉल के जरिए या पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. अगर आप की शिकायत सही पाई जाती है तो राज्य सरकार द्वारा इस पर कार्रवाई की जाती है.
नीट में धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
हाल ही में नीट की परीक्षा में धांधली के आरोप लगाए गए हैं. इस धांधली से लाखों छात्र प्रभावित हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में कई याचिकाएं दायर हो चुकी है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही हैं. मामले की अब अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा में हुई धांधली को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से जवाब मांगा है. NTA ने भी इस मामले के लेकर एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की फाइल पर पीएम मोदी ने कर दिए साइन, किस्त जारी होने से पहले तुरंत कर लें ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)