Fake ID or Profile: सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी किसी वीडियो से कोई सेलिब्रिटी बन जाता है तो कोई एक वीडियो से अपनी पूरी इज्जत गंवा देता है. ऐसा कब होता है और इससे कैसे बच सकते हैं. आज की स्टोरी में हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी क्रिएट कर कभी मदद के नाम पर तो कभी दोस्ती का हाथ बढ़ाकर लोग व्यक्ति को ठगी का शिकार बना ले रहे हैं. कुछ मामलों में व्यक्ति के पास पैसे देने के आलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बच पाता है. 


तेजी से दर्ज हो रहे ऐेसे मामले


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस 53.8% नए मामले फर्जी आईडी से ठगी का शिकार बनने पर दर्ज किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के हवाले से चलाई गई इस खबर को देखकर यह स्पष्ट होता है कि कोई भी व्यक्ति इस जाल में कभी भी फंस सकता है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को इससे बचने के लिए सबसे पहले एक बात का ध्यान रखना होगा कि जिस आईडी से ठगी की कोशिश की जा रही है, वह किसकी आईडी है. मुख्य रूप से इन दिनों दो तरह से लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. पहला फर्जी आईडी क्रिएट कर तो दूसरा है दोस्ती का झासा देकर. आइए दोनों से बचने का तरीका समझते हैं.


ऐसे कर सकते हैं बचाव


अगर आपको लगता है कि किसी आपके नोन व्यक्ति की नई आईडी से आपको मैसेज आया है तो सबसे पहले आप उस व्यक्ति से संपर्क करें और पूछे कि क्या सच में उन्हें किसी मदद की आवश्यक्ता है. इन दिनों ठग फर्जी आईडी बनाकर मदद की भीख मांगने लग जाते हैं. बताते हैं कि वह किसी मुश्किल में है और पैसों की सख्त आवश्यक्ता है. आम इंसान कभी बार इस बहकावे में आ जाता है और उसकी मदद कर देता है, जबकि असल में उन्हें किसी मदद की जरूरत नहीं होती है. 


दूसरा मामला आता है किसी लड़की की आईडी से दोस्ती करने का मैसेज आना. ठग एक फर्जी आईडी क्रिएट करते हैं और फिर मैसेज कर दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं. फिर वीडियो कॉल करने की मांग करते हैं. उसके बाद नग्न अवस्था में व्यक्ति का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल कर लेते हैं. ऐसे में समझदारी इसी में है कि किसी भी अननोन आईडी से आए वीडियो कॉल को भूलकर भी रिसीव ना करें. 


ये भी पढ़ें: रिटायर होने पर चाहते हैं 1 करोड़ का फंड? यहां जानें कैसे करें इसकी प्लानिंग