सरकारी अस्पताल में मुफ्त मिलते हैं कंडोम, जानें एक बार में कितने ले सकते हैं आप?
Free Condoms In Government Hospitals: जिन लोगों को कंडोम खरीदने में हिचकिचाहट होती है. वह सरकारी अस्पताल से फ्री में कंडोम हासिल कर सकते हैं. जानें एक बार में कितने कंडोम ले सकते हैं आप.
Free Condoms In Government Hospitals: कंडोम का क्या इस्तेमाल होता है. आमतौर इस बारे में सभी लोगों को पता होता है. लेकिन फिर भी भारत में कई लोग खुले तौर पर इस बारे में बात करने से बचते हैं. भारत में आज भी यौन संबंधों या फिर कंडोम के इस्तेमाल को लेकर बात करना टैबू माना जाता है. यही कारण है कि भारत की जनसंख्या आज चीन को भी पीछे छोड़ चुकी है.
बहुत से लोग भारत में आज भी मेडिकल स्टोर से कंडोम खरीदने को लेकर संकोच करते हैं. मेडिकल स्टोर के पास जाकर लोग ऐसे कंडोम मांगते हैं जैसे रिश्वत की मांग कर रहे हो. तो जिन लोगों को इस काम के लिए हिचकिचाहट होती है. या जिन्हें शर्म आती है. उन लोगों के लिए खुशखबरी है. वह सरकारी अस्पताल से फ्री में कंडोम हासिल कर सकते हैं. जानें एक बार में कितने कंडोम ले सकते हैं आप.
सरकारी अस्पताल में मिलते हैं फ्री कंडोम
भारत में जितने भी सरकारी अस्पताल मौजूद हैं. वहां आपको इलाज और मेडिकल सुविधाएं तो फ्री मिलती ही हैं. लेकिन साथ ही आपको कंडोम भी फ्री मिलते हैं. बहुत से लोगों को इस बात का पता नहीं है. और इसीलिए बहुत से लोग इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. कई सरकारी अस्पतालों में आपको कंडोम बॉक्स लगे हुए दिखाई दे जाएंगे. आप वहां जाकर आसानी से फ्री कंडोम हासिल कर सकते हैं.इसके लिए आपको कुछ जानकारी भी नहीं देनी होती कुछ शुल्क भी नहीं चुकाना होता.
यह भी पढे़ं: वात्सल्य योजना में कैसे खुलेगा खाता, कब निकाल सकते हैं पैसा और कितना रिटर्न- हर सवाल का जवाब
जिन लोगों को मेडिकल स्टोर से कंडोम खरीदने में शर्म आती है या झिझक होती है. उन लोगों के लिए यह एक बेहतरीन तरीका है. अपनी प्राइवेसी बनाए रखना और कंडोम भी ले लेना. सरकारी अस्पताल के अलावा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भी कंडोम बांटे जाते हैं. अगर आपके आसपास कोई आशा कार्यकर्ता है. तो आप उनसे इसकी मांग कर सकते हैं.
यह भी पढे़ं: तो राशन कार्ड धारक नहीं रहेंगे यूपी के इस जिले के 40 फीसदी लोग? इस दिक्कत से बिगड़ेगा काम
लिमिट नहीं है तय
फ्री कंडोम को लेकर लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि एक व्यक्ति कितने कंडोम ले सकता है. क्या अस्पताल ने इसके लिए कोई लिमिट तय की है. तो आपको बता दें ऐसा नहीं है कि अस्पताल ने इसके लिए कोई लिमिट तय की हो. कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से फ्री कंडोम ले सकता है. इस पर किसी प्रकार के नियम और रोक टोक नहीं हैं. अब सरकारी अस्पतालों में फ्री कंडोम के साथ फ्री बर्थ कंट्रोल पिल और प्रेगनेंसी टेस्ट किट भी दी जा रही है.
यह भी पढे़ं: दिल्ली के किसानों को मिलेगा दो लाख रुपये का फायदा, LG की तरफ से मिली हरी झंडी