Free Legal Service: केस लड़ने के नहीं हैं पैसे तो दिल्ली सरकार मुफ्त में देगी वकील, इस योजना के बारे में नहीं जानते होंगे आप
Free Legal Service: दिल्ली सरकार DLSA के जरिए जरूरतमंदों को बिना किसी खर्च के वकील मुहैया करवाती है, इस योजना के तहत पिछले साल करीब एक लाख 25 हजार लोगों को मुफ्त लीगल मदद दी गई.
Free Legal Service: कहते हैं कि दो ही चीजों में किसी के सबसे ज्यादा पैसे लगते हैं और इनके खर्चे से लोग कंगाल तक हो जाते हैं. पहला अस्पताल में इलाज और दूसरा कोर्ट में केस लड़ना... इलाज कराने में भी लोगों के लाखों खर्च हो जाते हैं और सालों तक केस लड़ने में भी वकील की फीस पूरी तरह लूट लेती है. खासतौर पर गरीबों के लिए कोर्ट में जाकर कोई केस लड़ना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि उनके पास वकील को देने के लिए कुछ नहीं होता. ऐसे ही लोगों के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से एक योजना चलाई जा रही है, जिसमें मुफ्त वकील दिया जाता है.
गरीबों के लिए मुफ्त लीगल सर्विस
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार है, सरकार बनने के बाद ही कैबिनेट में तय किया गया कि वो गरीबों को मुफ्त लीगल सर्विस देने का काम करेंगे. इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद से ही तमाम जरूरतमंद लोगों को मुफ्त लीगल सर्विस दी जा रही है. दिल्ली स्टेट लीगल सर्विसेस अथॉरिटी के जरिए गरीबों को मुफ्त वकील मुहैया करवाती है.
लाखों लोग उठा रहे हैं लाभ
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने बजट पेश करते हुए इस योजना के आंकड़े भी जारी किए. अपने बजट भाषण में आतिशी ने कहा, अक्सर एक आम आदमी महंगे वकीलों का खर्चा नहीं उठा पाता है. जिससे या तो वो केस नहीं लड़ पाता है या केस वापस लेने पर मजबूर हो जाता है. इसीलिए दिल्ली सरकार DLSA के जरिए जरूरतमंदों को बिना किसी खर्च के वकील मुहैया करवाती है. इसके जरिए 2016 में सिर्फ 33 हजार लोगों को फ्री लीगल सर्विस मिली, वहीं अब 2023 में ये आंकड़ा एक लाख 25 हजार तक पहुंच गया.
अगर आपको भी दिल्ली सरकार की इस मुफ्त लीगल सर्विस का फायदा उठाना है तो आप दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1516 पर कॉल करके भी मुफ्त वकील की सुविधा उठा सकते हैं.