Free Ration: किसानों को फ्री में मिलेगा 150 किलो चावल, इस राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Free Ration Yojana: सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए 150 किलो चावल देने की घोषणा की है. हालांकि इसका लाभ सभी को नहीं मिलेगा.
Free Ration Scheme: केंद्र सरकार की ओर से देश के करोड़ों लोगों को फ्री राशन (Free Ration) दिया जा रहा है. कोविड महामारी के दौरान शुरू की गई फ्री राशन योजना (Free Ration Scheme) को केंद्र सरकार की ओर से कई बार बढ़ाया गया है. यह राशन परिवार के सदस्यों के अनुसार दिया जाता है.
अब राज्य सरकार की ओर से किसानों को फ्री में 150 किलो चावल (150kg Rice Free) देने का ऐलान किया गया है. राज्य सरकार की ओर राशन कार्ड (State Government Ration) पर 135 किलो राशन से लेकर 150 किलो राशन फ्री में दिया जाएगा. हालांकि, यह उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जिनके पास राशन कार्ड होंगे. इसके अलावा, सरकार ने कुछ और शर्त भी रखी है.
किन लोगों को मिलेगा 150 किलो फ्री चावल
यह घोषणा छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) की ओर से की गई है और इसका लाभ बीपीएल कार्डधारकों को दिया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से किए गए ऐलान के अनुसार, 15 किलो से लेकर 135 किलो तक का राशन फ्री में दिया जाएगा. इसके अलावा राज्य के प्राथमिकता राशन कार्ड धारकों को 15 किलो से 150 किलो तक का चावल दिया जाएगा. इससे पहले राज्य सरकारों को 35 किलो चावल दिया जाता था.
दो महीने का कोटा एक साथ मिलेगा
अक्टूबर-नवंबर यानी दो महीने के चावल का कोटा एक साथ लोगों को दिया जाएगा. यह केंद्र सरकार का काटा होगा, वहीं राज्य सरकार की ओर से भी चावल दिया जाएगा. ऐसे में राशन कार्डधारकों को 150 किलो चावल मिलेगा.
पिछले साल के मुकाबले 31 फीसदी की गिरावट
कृषि विभाग की ओर से पेश किए गए आंकड़ें के अनुसार, धान के पैदवार में गिरावट आई है. 15 जुलाई तक धान के रकबे में 17.4% गिरावट दर्ज की गई है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ और पश्चिम बंगाल में धान का रकबा पिछले साल के मुकाबले 31 फीसदी गिरा है.
इन राज्यों में सूखे का असर
गौरतलब है कि इस साल छत्तीसगढ़ के अलावा, उत्तर भारत के राज्यों में सूखा का सामना करना पड़ा है. यूपी के 62 जिलो में सूखे का असर दिखा है, तो वहीं बिहार और झारखंड में भी सूखे का असर देखने को मिला है. बिहार और झारखंड के किसानों को सूखे के लिए 3500 रुपये दिए जा रहे हैं.