Ration Card Fraud: केंद्र सरकार द्वारा और राज्य सरकारों द्वारा बहुत सारी स्कीम्स चलाई जाती हैं. कोरोना काल में सरकार द्वारा फ्री राशन स्कीम चलाई गई थी. जिसका लाभ करोड़ों लोगों को हुआ था और अभी भी यह स्कीम चालू है. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड की जरूरत होती है और राशन कार्ड की आड़ में ही अब नए फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है.


जलसाज लोग गरीबों जरूरतमंदों को फ्री राशन कार्ड दिलाने के बहाने उनसे पैसे लूट रहे हैं. पिछले कुछ समय में इस तरह के बहुत से मामले देखने को सामने आए हैं. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे राशन कार्ड के बहाने अगर आपसे कोई फ्रॉड करने की कोशिश करता है. तो आपको कैसे सावधान रहना है कैसे उससे बचना है. 


राशन कार्ड बनवाने के बहाने मांगते हैं डिटेल


मुफ्त राशन देने के बहाने जालसाज लोगों को कॉल करते हैं. और उन्हें राशन कार्ड बनवाने का लालच देते हैं. और इसके बाद उनकी गोपनीय जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर एटीएम कार्ड नंबर उसका सीवी और फिर ओटीपी मांगने लगते हैं. अगर कोई जालसाजों को जानकारी शेयर कर देता है तो मिनटों में ही है उसका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. 


इसके साथ ही कई बार जलसाज फोन करके कहते हैं कि आपका राशन कार्ड कैंसिल हो गया है आपको अपडेट करवाना होगा और इसके लिए कुछ जानकारी लगेगी ऐसे में लोग घबरा कर अपनी जानकारी दे देते हैं. इससे उनके साथ फ्रॅाड हो जाता है. 


ना करें कोई भी जानकारी शेयर


सबसे पहले तो आपको बता दें कि राशन कार्ड बनवाने के लिए कभी भी आपको फोन नहीं किया जाता. जो लोग इसके पात्र होते हैं वह खुद राशन डीलर के पास जाकर इसके लिए आवेदन देते हैं. अगर कोई अपने आप को खाद्य एवं रसद विभाग का अधिकारी बताकर आपको कॉल करता है और आपसे आपके बैंक की गोपनीय जानकारी मांगता है.  तो समझ लीजिए वह फ्रॉड है. क्योंकि आधिकारिक कभी भी इस प्रकार से कॉल करके जानकारी नहीं मांगते. जब कोई आपसे इस प्रकार से जानकारी मांगे तो कभी भी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी शेयर ना करें. 


खुद राशन डीलर से कर सकते हैं पता


अगर आपको कोई कॉल करके कहता है कि आपका राशन कार्ड निरस्त हो गया है. इसे चालू करवाने के लिए आप ओटीपी बताना होगा या फिर आपको जलसाज आपके फोन पर एक लिंक भेजता है और कहता है इस लिंक पर क्लिक करके आपका राशन कार्ड द्वारा चालू हो जाएगा. तो कभी भी इस तरह के लिंक पर क्लिक न करें अगर आपको लगातका राशन मिल रहा है. तो समझ लीजीए आपका राशन कार्ड चालू है. अगर इसमें कोई दिक्कत आती है तो आप राशन डीलर के पास जाकर खुद इस बात का पता कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: नगर निगम, राज्य सरकार या केंद्र सरकार... दिल्ली में जल भराव से मौत पर कौन होगा जिम्मेदार?