Fridge Safety Tips: गर्मियों के मौसम में लोगों को ठंडी चीजें चाहिए होती है. फिर चाहे वह कमरे को ठंडा रखने के लिए एसी हो. या फिर किचन के काम आने वाला फ्रिज. फ्रिज के अंदर सिर्फ पानी ठंडा नहीं किया जाता बल्कि फ्रिज गर्मी के मौसम में आपकी बहुत से सामानों को खराब होने से भी बचाता है. जैसे अगर आपने बहुत सारी सब्जियां खरीद ली है तो आप गर्मी के मौसम में सब्जियों को फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं.
अगर आपने ज्यादा खाना बना लिया है तो आप बचे हुए खाने को फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं. क्योंकि गर्मियों के मौसम में आप बाहर रखेंगे तो वह खराब हो जाएगा. लेकिन गर्मियों के मौसम में अगर आपने फ्रिज चलाते वक्त कुछ गलती कर दी. तो आपका फ्रिज ब्लास्ट हो सकता है. चली जानते हैं क्या करें इससे बचने के लिए.
देर तक बंद न रखें फ्रिज
अक्सर ऐसा होता है कि लोग कहीं बाहर जब जाते हैं तो फ्रिज को चालू करके चले जाते हैं. लेकिन अगर आपने गर्मियों के मौसम में ऐसा किया तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि अगर फ्रिज बहुत दिनों तक खोला नहीं जाएगा. तो उसके अंदर बनी हुई गैस बाहर नहीं जाएगी. और ऐसे में अगर आप वापस से आकर के एकदम से फ्रीज खोलेंगे. तो फिर फ्रिज ब्लास्ट भी हो सकता है. इसलिए जब आप बाहर से कहीं आते हैं. तो आपको फ्रिज को एकदम से नहीं खोलना चाहिए. पहले आपको फ्रिज को बंद कर देना चाहिए यानी उसका कनेक्शन इलेक्ट्रिसिटी से हटा देना चाहिए और फिर थोड़ी देर बाद आपको फ्रिज खोलना चाहिए इससे ब्लास्ट होने की संभावना समाप्त हो जाती है.
बेहद कम तापमान पर ना चलाएं
अक्सर लगातार फ्रिज चलाने से फ्रीजर में बेहद बर्फ जमा हो जाती है. ऐसे में फ्रीजर को खोल पाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए बहुत से लोग फ्रिज के टेंपरेचर को कम कर देते हैं. ताकि फ्रीजर में जमी हुई बर्फ पिघल सके और उसे दोबारा आसानी से खोला जा सके. लेकिन ऐसा करना आपके फ्रिज के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. क्योंकि ऐसा करने पर आपके फ्रिज के कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ता है और ज्यादा दबाव के चलते आपका फ्रिज ब्लास्ट हो सकता है. इसलिए फ्रिज को कभी भी गर्मियों के मौसम में बेहद का तापमान पर ना ले चलाएं.
यह भी पढ़ें: एक साल तक इस्तेमाल नहीं किया आयुष्मान कार्ड तो क्या हो जाएगा एक्सपायर? जानें इस सवाल का जवाब