किस महीने से ATM से ही निकल जाएगा पीएफ का पैसा? जानें बैंक खाते से कैसे होगा लिंक
ईपीएफओ 3.0 योजना के तहत कर्मचारी एटीएम से प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा निकाल पाएंगे. ईपीएफओ 3.0 योजना मई-जून 2025 तक लागू किया जा सकता है. इसके बाद आप ईपीएफओ का पैसा एटीएम से निकाल सकेंगे.
How To Withdrawn PF Money From ATM: क्या आप जानते हैं ईपीएफओ का पैसा एटीएम से निकाल सकेंगे? दरअसल ईपीएफओ 3.0 योजना के तहत कर्मचारी एटीएम से प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा निकाल पाएंगे, लेकिन सवाल है कि यह योजना कब से लागू हो जाएगी? ईपीएफओ 3.0 योजना मई-जून 2025 तक लागू किया जा सकता है. इसके बाद आप ईपीएफओ का पैसा एटीएम से निकाल सकेंगे. इससे पहले कर्मचारियों को आंशिक निकासी के लिए आवेदन करना पड़ता था, लेकिन ईपीएफओ 3.0 योजना लागू होने के बाद एटीएम से ईपीएफओ का पैसा निकाल सकेंगे.
पीएफ अकाउंट एटीएम से कैसे लिंक कर पाएंगे?
हालांकि, इससे पहले आपको अपना पीएफ अकाउंट बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा. इसके बाद आप कर्मचारी एटीएम से प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा एटीएम से निकाल पाएंगे. आप ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना पीएफ अकाउंट एटीएम से लिंक कर पाएंगे. इसके लिए पहले आपको unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर विजिट करना होगा, फिर अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालें. स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को भरें. इसके बाद अकाउंट लॉगिन हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
महिलाओं के लिए इस साल लॉन्च हुईं ये जबरदस्त योजनाएं, हर महीने मिल रहा फायदा - Year Ender
इस समय पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने की क्या प्रक्रिया है?
अभी आपको अपने पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए EPFO पोर्टल पर विजिट करना होता है. इसके बाद UAN और पासवर्ड से लॉग-इन करते हैं, फिर ऑनलाइन सर्विस में जाकर क्लेम का विकल्प चुनते हैं और ऑटो मोड सेटलमेंट पर क्लिक करते हैं. बैंक अकाउंट को वेरिफाई और अकाउंट का पासबुक या चेक अपलोड करना होता है.
ये भी पढ़ें-
पीएफ से पैसा निकालने वालों को भी मिलती है रिटायर होने पर पेंशन? जान लीजिए नियम
साथ ही आपको पैसे निकालने की वजह बताना होता है, फिर सबमिट करते हैं. वहीं, क्लेम रिक्वेस्ट करने के तकरीबन 10 दिनों में पैसे बैंक अकाउंट में आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
बीमा सखी योजना में कैसे होगा आवेदन, कब से मिलेंगे पैसे- जान लीजिए हर सवाल का जवाब