(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gas Cylinder: सर्दियों के मुकाबले गर्मियों में ज्यादा चलता है गैस सिलेंडर, इन बातों का रखें खयाल
Gas Cylinder: गर्मी के माहौल में कई बार गैस सिलेंडर की वजह से आग लगने की संभावना होती है वैसे मैं आपको सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए और गैस सिलेंडर का सुचारू रूप से इस्तेमाल करना चाहिए.
गर्मी का मौसम शुरू होते ही कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है, ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी होता है घर पर रखा हुआ गैस सिलेंडर का ध्यान रखना. गैस सिलेंडर का इस्तेमाल अक्सर घरों के किचन में खाना बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन गर्मी के मौसम में सिलेंडर से अक्सर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. इससे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं उन बातों के बारे में.
इन बातों का ध्यान
गर्मी के दिनों में गैस सिलेंडर रिसाव के मामले देखे जाते हैं, थोड़ा सा रिसाव होने पर ही आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. बता दें कि सिलेंडर के नोजल में जो रबड़ लगता है, वह गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पता है. ऐसे में घटनाएं हो सकती है. गैस सिलेंडर को सीधे धूप में रखने से बचे क्योंकि गर्मी की वजह से सिलेंडर का दबाव बढ़ सकता है, जिससे रिसाव या धमाके का खतरा होता है.
दुर्घटना का खतरा
सिलेंडर को हवादार जगह पर रखें इससे हवादार जगह पर गैस फैल जाएगी और दुर्घटना का खतरा कम होगा. अगर सिलेंडर खाली हो जाता है, तो इसे तुरंत बंद कर दे. खाली सिलेंडर में हवा घुस सकती है, जिससे आग लगने का खतरा हो सकता है. सिलेंडर के पास में माचिस या लाइटर भूल कर भी ना रखें. गैस जलने से धमाके का खतरा हो सकता है. छोटे बच्चों को गैस सिलेंडर से दूर रखें.
पाइप का इस्तेमाल
रिसाव से आग लगने की घटनाएं हो सकती है. इसका कारण होता है, एलपीजी सिलेंडर और चूल्हे को जोड़ने वाली नली. अगर आप लंबे समय तक एक ही पाइप का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे बचे. क्योंकि ऐसा करने से आग लगने जैसी घटना हो सकती है. कई बार रेगुलेटर के पास से गैस लीकेज होने लगती है. इससे भी आग लग सकती है.
आईएसआई मार्क करें चेक
बीच-बीच में रेगुलेटर को चेक करते रहें, गैस सिलेंडर को हमेशा चूल्हे से थोड़ा दूर रखें या चूल्हे के नीचे रखें. इससे आग का खतरा कम होता है. इससे बचने के लिए आप गैस सिलेंडर से संबंधित सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें, गैस सिलेंडर खरीदते समय आईएसआई मार्क चेक करें, गैस सिलेंडर खत्म होने पर इसे निकाल कर हवादार जगह पर रख दें और तुरंत नया सिलेंडर मंगवा लें. गैस सिलेंडर से जुड़ी कोई भी समस्या होती है, तो गैस सप्लायर से जरूर संपर्क करें.