Gas Cylinder Safety Tips: एक समय था जब खाना बनाने के लिए मिट्टी के चूल्हों का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन आज के दौर में लगभग सभी घरों में गैस चूल्हों पर खाना बनाया जाता है. गैस चूल्हों पर गैस सिलेंडर की मदद से खाना बनाने में काफी सहूलियत होती है. और खाना जल्दी बन भी जाता है. घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले गैस सिलेंडर काफी देखभाल कर इस्तेमाल करने होते हैं.
कई बार गैस सिलेंडर से जुड़े हादसों की खबरें भी सामने आई हैं, जिनमें कई बार जान और माल के नुकसान की खबरें भी देखी गई है. इसीलिए घर में गैस सिलेंडर इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान क्योंकि आपकी जरा सी गलती से हो सकता है बड़ा हादसा.
चेक करते रहे एक्सपायरी डेट
आप जो गैस सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं. वह एक्सपायरी डेट के साथ आता है. सिलेंडर की जो एक्सपायरी डेट होती है उस एक्सपायरी डेट के बाद सिलेंडर को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. आपको बता दें सिलेंडर की एक्सपायरी डेट उसके ऊपर लगी हुई पट्टी पर लिखी होती है. वहां आपसे चेक कर सकते हैं. एक्सपायरी डेट के बाद आपको सिलेंडर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि उसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है.
यह भी पढे़ं: खो गया आयुष्मान कार्ड तो भी मिलेगा फ्री इलाज, जानें इसके लिए क्या करना होगा
गैस लीक सिलेंडर न करें यूज
गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने के ज्यादातर मामलों में गैस लीक वजह होती है. बहुत से लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. आप गैस सिलेंडर इस्तेमाल में लाने से पहले ही उसकी गैस लीक चेक कर सकते हैं. आप सिलेंडर का ढक्कन खोलकर उसमें पानी की कुछ बंदे डाल सकते हैं. अगर उनमें बुलबुले उठते हैं. तो समझ लीजिए आपके सिलेंडर में गैस लीकेज की प्रॉब्लम है. इसके अलावा आप सूंघकर भी पता कर सकते हैं. अगर आपका सिलेंडर लीक होता है. तो आप अपनी गैस एजेंसी कॉल करके नए सिलेंडर की मांग कर सकते हैं. कभी भी लीक सिलेंडर इस्तेमाल न करें. इससे सिलेंडर ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है
यह भी पढे़ं: अब मेट्रो से ट्रेन की तरह भेज सकेंगे सामान, जानें कब शुरू होगी ये नई सर्विस
सिलेंडर पाइप भी करें चेक
इसके अलावा बात की जाए तो सिलेंडर से गैस चूल्हे को जोड़ने वाली जो पाइप होती है. उसकी भी एक एक्सपायरी डेट होती है. एक्सपायर होने के बाद उस पाइप से गैस लीक होने लगती है. इसीलिए आपको पाइप भी चेक करते रहना जरूरी है.
यह भी पढे़ं: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! यूपी के इस रूट पर रद्द हुईं 172 ट्रेनें, 42 दिन तक प्रभावित रहेंगी 700 रेलगाड़ियां