गैस सिलेंडर लीक से हो सकता है बड़ा हादसा, इस्तेमाल के वक्त इन बातों का रखें ध्यान
Gas Cylinder Using Tips: घरों में गैस सिलेंडर की वजह से हादसे हो गए हैं. आप चाहते हैं आपके साथ ऐसा कुछ ना हो. तो उसके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
Gas Cylinder Using Tips: एक समय था जब खाना बनाने के लिए लोगों के घरों में मिट्टी के चूल्हों का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन अब यह बीती बातें हो चुकी है. अब भारत के लगभग सभी घरों में खाना बनाने के लिए गैस चूल्हों का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करके खाना बनाया जाता है. गैस सिलेंडर के इस्तेमाल से खाना जल्दी भी बनता है और खाना बनाने में काफी सहूलियत भी होती है.
लेकिन खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. कई बार छोटी सी लापरवाही के चलते लोगों के घरों में गैस सिलेंडर की वजह से हादसे हो गए हैं. आप चाहते हैं आपके साथ ऐसा कुछ ना हो. तो उसके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
चेक करें सिलेंडर में लीकेज तो नहीं है
गैस सिलेंडर के चलते होने वाले हादसों में और गैस सिलेंडर में आग लगने के हादसों में सबसे बड़ा कारण होता है गैस लीकेज का. इसीलिए जब आप गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हो. तो गैस लीकेज के बारे में चेक करते रहा करें. सबसे पहले जब आप नया गैस सिलेंडर लगाए तो रेगुलेटर में उसे लगाने से पहले उसमें पानी की कुछ बूंदे डालकर चेक कर सकते हैं गैस लीक है या नहीं.
यह भी पढ़ें: क्या वापस मिल सकते हैं डिजिटल अरेस्ट से ठगे गए पैसे? जान लीजिए कहां करें शिकायत
गैस लीक होगी तो पानी की बूंदों में बुलबुले से उठने लगेेंगे. अगर पानी में कोई हलचल नहीं हो तो फिर समझिए गैस सिलेंडर लीक नहीं है. अगर सिलेंडर लीक है तो फिर गैस एजेंसी को काॅल करके इस बारे में सूचना दें. ओर उन्हें आपका सिलेंडर रिप्लेस करने के लिए कहें.
यह भी पढ़ें: नोएडा के DND की तरह इन सड़कों पर भी अब नहीं लगता है टोल टैक्स, जान लीजिए नाम
पाइप को करते रहे चेक
गैस लीकेज होती है तो आपको इसकी स्मेल आती है. अगर आपको गैस लीक की स्मेल आती है तो आप. आपने गैस पाइप को बदल सकते हैं. क्योंकि कई बार पाइप के खराब हो जाने के चलते गैस लीक होने लगती है. और सही समय पर सही कदम न उठाया जाए तो फिर हादसा हो सकता है. ध्यान रहे गैस लीक होने के दौरान आपको गैस चालू नहीं करनी है. और ना ही लाइटर या फिर माचिस चलानी है. नहीं तो हादसा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: नहीं हुआ ट्रेन का टिकट कंफर्म, तो इस कोटे के लिए करें अप्लाई, हाथों-हाथ मिलेगी कन्फर्म सीट