Gas Cylinder Using Tips: एक वक्त था जब भारत में मिट्टी के चूल्हों पर खाना बनाया जाता था. लेकिन अब माहौल बिल्कुल बदल चुका है. अब पूरे भारत के लगभग हर एक घर में खाना गैस चूल्हों पर बनाया जाता है. गैस चूल्हों पर खाना बनाना काफी आसान होता है और इसमें वक्त भी काफी कम लगता है. इसके लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है. भारत में अब सर्दियों की भी दस्तक हो चुकी हैं. सर्दियों के मौसम में गैस का काफी इस्तेमाल होता है. लोगों को इस मौसम में हर चीज गर्म खानी होती है. हर छोटी चीज के लिए गैस जलानी होती है. इसीलिए सर्दियों के मौसम में गर्मियों के मुकाबले गैस सिलेंडर काफी कम चलता है. लेकिन हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपकी गैस की हो जाएगी बचत. तो चलिए जानते हैं.
प्रेशर कुकर का करें इस्तेमाल
अक्सर आपने देखा होगा लोग चावल पकाने के लिए या दाल पकाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि इसमें किसी अन्य किसी और बर्तन से जल्दी चीजें पक जाती हैं. इसीलिए जब सर्दियों में आप खाना बनाएं. तो ज्यादा से ज्यादा चीजें कुकर में बनाने की कोशिश करें. क्योंकि कुकर में खाना जल्दी बनेगा और गैस कम खर्च होगी. इससे सर्दियों में आप एक्स्ट्रा खर्च होने वाली गैस को बचा सकेंगे और आपका सिलेंडर ज्यादा दिनों तक चलेगा.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के लिए माघी पूर्णिमा पर्व पर ट्रेनों का शेड्यूल जारी, देखें रूट और तारीख
इस तरह के बर्तन में बनाएं खाना
जब आप खाना बनाने के लिए मोटे ताले वाले बर्तन का इस्तेमाल करते हैं. तो उसमें गैस का ज्यादा इस्तेमाल होता है. और खासतौर पर सर्दियों में इस तरह के बर्तन काफी देर में गर्म होते हैं. इसीलिए आप पतले तले वाले बर्तन का इस्तेमाल करें. इसका इस्तेमाल से आपका खाना जल्दी भी बनेगा और आप गैस भी बचा सकेंगे. इसके अलावा आप सर्दियों को मौसम बर्तन ढक कर ही खाना बनाएं. इसे खाना जल्दी उबलेगा.
यह भी पढ़ें: ट्रेन से तीन घंटे में पहुंच जाएंगे कटरा से श्रीनगर, जान लीजिए क्या है टाइमिंग और कितना होगा किराया
ज्यादा खाना ना बनाएं
सर्दियों के मौसम में अगर आप ज्यादा खाना बनाएंगे और आप पूरा नहीं खा पाएंगे. तो फिर वह ठंडा हो जाएगा. जब फिर दोबारा खाना होगा तो आपको वह दोबारा गर्म करना पड़ेगा. और ऐसे में आपकी गैस खर्च होगी. इसलिए कम खाना बनाएं. जिससे दोबारा गर्म नहीं करना पड़ेगा और गैस की बचत होगी. आपका सिलेंडर ज्यादा चलेगा.
यह भी पढ़ें: क्या इमरजेंसी में तुरंत निकल सकता है पीएफ का पैसा? जान लीजिए कैसे करें अप्लाई