Mumbai: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर घूमते फिरते कराएं आधार कार्ड अपडेट, ऐतिहासिक इमारत में शुरू यह सुविधा
Aadhar Card Correction Center: मुंबई का ऐतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए आधार सेवा केंद्र खोला गया है. अब घूमते-फिरते यात्री आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं.
Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus: ऐतिहासिक रेलवे स्टेशनों में शुमार मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से रोज करीब 25 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। काम के सिलसिले में दिनभर भागदौड़ करने वाले लोगों को इतना समय नहीं मिल पाता कि वह आधार कार्ड में भरी गलत जानकारी को संशोधित करा सके। मोबाइल नंबर अपडेट करना हो या फोटो... लोग अपने काम को छोड़कर आधार कार्ड संशोधन कराने नहीं जा पाते हैं। इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर आधार कार्ड सेवा केंद्र खोला गया है। यहां अब कोई भी यात्री आवेदन कर अपने आधार कार्ड में संशोधन, करेक्शन या अपडेट करा सकता है।
मुंबई शहर में अधिकांश लोग प्रतिदिन अपने कामकाज के सिलसिले में घंटों तक यात्रा करते हैं। आलम यह है कि लोगों का अधिकांश समय रेल यात्रा में गुजरता है। ऐसे में लोग अपने जरूरी कागजात अपडेट नहीं रख पाते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा जरूरी दस्तावेज है आधार कार्ड... यह इतना जरूरी होता है कि राशन कार्ड से लेकर खाता खुलवाने, आईटीआर भरने और तमाम कानूनी गतिविधियों के लिए आधार कार्ड का ही उपयोग होता है। आधार कार्ड को समय समय पर अपडेट कराना भी जरूरी होता है। आज विभिन्न ई-कॉमर्स वेबसाइट से लेकर पब्लिक सेक्टर की कंपनियां भी अपडेट आधारकार्ड मांगती है। इसके बावजूद मुंबई जैसे शहर में लोगों के पास इतना समय नहीं रहता कि वह आधार कार्ड को अपडेट करा सकें। इसीलिए रेलवे ने यहां आधार कार्ड सेवा केंद्र खोला है। जिस पर पहुंचकर लोग अपने आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं।
यात्री बोले- अच्छा है यह कदम
आधार सेवा केंद्र खुलने पर लोग सफर के दौरान समय मिलने पर आधार कार्ड अपडेट भी कराने लगे हैं। इस दौरान यात्रियों का कहना था कि यह कदम एक अच्छा कदम है। क्योंकि भागदौड़ वाली जिंदगी में आधार कार्ड अपडेट कराने जैसा महत्वपूर्ण काम अब लोग अपनी दिनचर्या में करा सकते हैं। आधार कार्ड सेवा केंद्रों पर अपडेट कराने के लिए घंटों की लाइन अथवा टाइम स्लॉट तक बांटा जाता है। इस समय पर न पहुंचने पर किसी अन्य का आधारकार्ड अपडेट किया जाता है। जबकि रेलवे स्टेशन पर सेवा केंद्र खुलने से व्यक्ति अपनी यात्रा के दौरान कुछ फुर्सत के पल निकालकर आधार संशोधन करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें
UTS App: टिकट की लंबी लाइन से चाहते हैं मुक्ति, रेलवे का यूटीएस एप आएगा बहुत काम