40 रूपये में मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
साल 2015 में केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत सालाना 436 रूपये का प्रीमियम भरना होता है.
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: केन्द्र सरकार अपने नागरिकों के लिए समय-समय बहुत सारी योजना चलाती रहती है. जिनमें कई सारी योजनाएं लोगों को आर्थिक लाभ देने के लिए है. किसी भी इंसान के साथ कभी भी असामयिक मृत्यु भी हो जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने एक नई बीमा योजना चलाई है. जिसके तहत मात्र 40 रूपये देकर दो लाख रूपये का बीमा दिया जाता है. आइए जानते हैं कैसे कर सकते है इस योजना के लिए अप्लाई.
पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना
साल 2015 में केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत सालाना 436 रूपये का प्रीमियम भरना होता है. यानी अगर महीने की बात करें तो आपको ₹40 रूपये के करीब कुछ रूपये भरने होते हैं. जिसके एवज में आपको 2 लाख का एक्सीडेंटल बीमा मिलता है. केन्द्र सरकार ने इसके लिए लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के साथ करार किया है. हर साल यह बीमा योजना रिन्यू होती रहती है. इसकी अवधि 1 मई से 31 जून तक होती है. दुर्घटना में आकस्मिक निधन होने पर नाॅमिनी को दो लाख रूपये की रकम दी जाती है.
कैसे करें आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए. कोई भी इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन जाकर इसके लिए फॉर्म डाउनलोड कर सकता है. और उसे भरकर अपने बैंक में जमा कर इसके लिए अप्लाई कर सकता है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना योजना की ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप एलआईसी और अपने बैंक की ब्रांच जाकर भी पता कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: