Viksit Bharat 2047: हर किसी ग्रुप में एक ऐसा लड़का जरूर होता है जो मुफ्त का ज्ञान जरूर देता है, बिना पूछे वो कई तरह के आइडिया दे देता है. हालांकि उसके दोस्तों पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ता और वो इसे हल्के में लेकर टाल देते हैं. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि इसी मुफ्त के ज्ञान के लिए आपको 5 लाख रुपये तक मिल सकते हैं तो आप इस बात पर यकीन नहीं करेंगे.
सरकार चला रही योजना
दरअसल सरकार की तरफ से एक ऐसी योजना चलाई जा रही है, जिसमें आपको कुछ आइडिया देने हैं और अगर आपके ये विचार सरकार को पसंद आते हैं तो आपको लाखों रुपये का इनाम दिया जाएगा. अब अगर आपके ग्रुप में भी कोई ऐसा ज्ञानी है तो उसे ये खबर तुरंत बता दें. इस प्लेटफॉर्म का नाम विजन विकसित भारत @2047 है.
तीन कैटेगरी में मिलता है पुरस्कार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से तमाम मंचों से विकसित भारत को लेकर कई तरह की बातें कही जाती हैं, इसके लिए वो युवाओं को सबसे ज्यादा क्रेडिट देते हैं. उनका कहना है कि युवा ही विकसित भारत की नींव रखेंगे और इसी युवा शक्ति की वजह से हमारा देश विकसित देश बनेगा. यही वजह है कि सरकार की तरफ से विकसित भारत के लिए तमाम विषयों को लेकर अपने विचार साझा करने का ऑफर दिया जा रहा है. जिसमें कोई भी जाकर अपने विचार रख सकता है, 5 विषयगत क्षेत्रों में से प्रत्येक में सर्वश्रेष्ठ विचारों को 3 पुरस्कार दिए जाएंगे.
सबसे अच्छे आइडिया देने के लिए तीन चरण में पुरस्कार दिए जाते हैं, सबसे पहले पांच लाख रुपये का इनाम है. इसके बाद दूसरे सबसे अच्छे आइडिया के लिए तीन लाख रुपये और फिर दो लाख रुपये दिए जाते हैं. आपको innovateindia.mygov.in पर जाकर अपने मोबाइल या ईमेल से लॉगइन करना होता है. इसके बाद आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी होती है और फिर अपना सुझाव देकर सबमिट करना होता है. अगर आपका आइडिया सबसे बेस्ट निकला तो आप घर बैठे लखपति बन सकते हैं.