Shadi Anudan Yojana: सरकारों की तरफ से महिलाओं और बेटियों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनमें उनके आर्थिक और सामाजिक विकास का खयाल रखा जाता है. कई राज्यों में लड़कियों को शादी करने के लिए भी सरकार मदद करती है. एक राज्य तो ऐसा है, जहां पर लड़की की शादी पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये का तोहफा दिया जाता है. इसे एक तरह का शगुन भी कह सकते हैं. इस योजना का नाम शादी अनुदान योजना है. 


गरीब लड़कियों के लिए योजना
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से ये योजना चलाई जा रही है. जिसमें शादी पर दुल्हन को 51 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाते हैं, इनमें से 35 हजार रुपये बैंक खाते में डाले जाते हैं और बाकी के पैसे शादी पर होने वाले खर्च के लिए दिए जाते हैं. हर साल कई युवतियां इस योजना का लाभ ले रही हैं. ये योजना खासतौर पर गरीब वर्ग से आने वाली लड़कियों के लिए है. 


ये हैं योजना की शर्तें
इस शादी अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए कुछ शर्तें भी हैं. इसमें वर और वधू दोनों को ही यूपी का निवासी होना जरूरी है. दोनों के ही परिवार गरीबी रेखा यानी बीपीएल कैटेगरी में आते हों. इसके अलावा परिवार की सालाना आय 46080 (ग्रामीण क्षेत्र) और शहरी क्षेत्र के लिए 56560 तय की गई है. इस योजना की खास बात ये है कि एक ही परिवार की दो लड़कियां इसका लाभ ले सकती हैं. इसके अलावा तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को भी योजना में शामिल किया गया है.


योजना के लिए वर-वधू का आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बीपीएल कार्ड, शादी का प्रमाण पत्र या कार्ड, आय प्रमाण पत्र और बैंक डीटेल जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. आप पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की शादी अनुदान योजना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस बात का जरूर ध्यान रहे कि शादी के 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक ही आप आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.


ये भी पढ़ें - 31 मार्च से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान