दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर पाने के लिए करना होगा ये काम, सरकार दे रही तोहफा
Free Cylinder On Diwali: सरकार ने लोगों के लिए फ्री गैस सिलेंडर की घोषणा कर दी है. दिवाली पर किन लोगों को मिलेगा यह तोहफा और क्या करना होगा इसके लिए, चलिए आपको बताते हैं.
![दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर पाने के लिए करना होगा ये काम, सरकार दे रही तोहफा government gives free cylinder as diwali gift know what you have to do for this दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर पाने के लिए करना होगा ये काम, सरकार दे रही तोहफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/25/c0fe88dc8e4c09c499fffc7be039f4301729843264424907_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Free Cylinder On Diwali: दिवाली की तारीख और बेहद नजदीक आती जा रही है. पूरे भारत में 31 अक्टूबर को दिवाली का खास त्यौहार मनाया जाएगा. देशभर में इस दिन की अलग ही रौनक होती है. दिवाली पर अपने कर्मचारियों को बोनस देती है. प्राइवेट कंपनियों में भी काम करने वाले लोगों को उन कंपनियों की ओर से बोनस या तोहफे फिर दिए जाते हैं.
तो वहीं भारत के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी दिवाली पर अपने-अपने राज्य के नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है. उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए फ्री गैस सिलेंडर की घोषणा कर दी है. दिवाली पर किन लोगों को मिलेगा यह तोहफा और क्या करना होगा इसके लिए, चलिए आपको बताते हैं.
उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को मिलेगा फ्री सिलेंडर
दिवाली की तारीख नजदीक आती जा रही है और उत्तर प्रदेश सरकार ने नागरिकों के लिए दिवाली गिफ्ट का ऐलान कर दिया है. सरकार ने प्रदेश में फ्री सिलेंडर देने का ऐलान किया है. लेकिन इसका लाभ सिर्फ उज्ज्वला योजना वाले लाभार्थी ही ले पाएंगे. सरकार 31 अक्टूबर से उज्ज्वला योजना के तहत लाभ ले रही महिलाओं को फ्री सिलेंडर देना शुरू कर देगी.
यह भी पढ़ें: दाना तूफान से इस रूट की ट्रेनों और फ्लाइट्स पर पड़ा है असर, यात्री इन बातों का रखें खास खयाल
बता दें उत्तर प्रदेश सरकार के ऐलान के बाद आंध्र प्रदेश सरकार और उत्तराखंड सरकार ने भी उज्ज्वला योजना के तहत लाभ ले रहे लाभार्थियों के लिए भी दिवाली से पहले फ्री सिलेंडर देने का ऐलान किया है. यानी अब उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए दिवाली गिफ्ट का इंतजाम हो गया है.
यह भी पढ़ें: दिवाली की शॉपिंग के बाद मेट्रो में पटाखे लेकर जा सकते हैं आप? जान लीजिए नियम
इस तरह किया जा सकता है आवेदन
दिवाली पर सरकार के फ्री सिलेंडर का तोहफा अगर कोई लेना चाहता है. तो उसे उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. पात्रता पूरी करने वाली महिलाएं योजना में आवेदन देने के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आवेदन दे सकती हैं. तो इसके साथ ही अपने नजदीकी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर के भी योजना के लिए आवेदन दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस के बाद भी कैशलेस इलाज से मना कर रहा है अस्पताल? जानें कहां कर सकते हैं शिकायत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)