Health Scheme: केंद्र और राज्य की सरकारों की ओर से देश के नागरिकों के लिए कई स्वास्थ्य योजनाएं चलाई जा रही हैं. केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान योजना (Aayushman Bharat Scheme) की शुरुआत की गई थी, जिसमें सालाना 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज दिया जाता है. ऐसे की एक अन्य योजना हरियाणा राज्य सरकार (Haryana Government) की तरफ से पेश की गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 29 नवंबर 2022 को कुरुक्षेत्र में वर्चुअल तरीके से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना (Chief Minister Health Survey Scheme) की शुरुआत की है.
स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर राज्य के लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी. इसके लिए राज्य के लोगों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा, मुफ्त में जांच किया जाएगा. इस योजना को सभी जिलों में चलाया जाएगा, जिससे अब घर बैठे लोग अपने हेल्थ की जांच करा सकते हैं और जांच के बाद, हेल्थ रिपोर्ट भी दे दिया जाएगा.
किसे मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना के पात्र उम्मीदवारों की बात करें तो अंत्योदय योजना योजना के तहत आने वाले सभी परिवारों की जांच फ्री में होगा. इसके अलावा, अगर परिवार की आय 1.80 लाख रुपये सालाना है, तो उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. राज्य में 1 करोड़ 60 लाख से अधिक परिवार अंत्योदय लिस्ट के तहत आते है. राज्य सरकार मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ देने के लिए एक पोर्टल भी डेवलप करेगी.
किस आयु के लोगों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना को नागरिकों तक पहुंचाने के लिए आयु के हिसाब से छह कैटेगरी बनाई गई है. जन्म से लेकर 6 माह के बच्चों के लिए पहली कैटेगरी, दूसरे में 6 से 59 माह तक, तीसरे में 5 से 18 साल तक, चैथे में 18 से 40 साल, पांचवे में 40 से 60 साल तक और छठवें कैटेगरी में 60 से अधिक आयु लोगों को लाभ दिया जाएगा.
बनाए जाएंगे काॅल सेंटर्स
इस योजना के अंतर्गत ग्राम स्तर पर कॉल सेंटर बनाए जाएंगे. इन काॅल सेंटर्स का काम गांव के स्तर पर लोगों को सभी जानकारियों के बारे में बताना और समस्याओं का समाधान करना होगा.
यह भी पढ़ें
Health scheme: इस राज्य में 3 हजार अस्पतालों में 5 लाख तक का इलाज फ्री, 15 लाख लोगों को फायदा