Commercial LPG Price Hiked: एक समय था जब लोगों के घरों में खाना बनाने के लिए मिट्टी के चूल्हों का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन अब शायद ही किसी घर में मिट्टी के चूल्हों पर खाना बनाया जाता हो. अब लगभग सभी घरों में गैस चूल्हों का इस्तेमाल होते हैं. भारत सरकार की उज्ज्वला योजना के जरिए अब दूर दराज गांवों में भी गैस सिलेंडर पहुंच चुके हैं.
गैस चूल्हों पर खाना बनाना काफी आसान होता है. और इसमें खाना काफी जल्दी भी बन जाता है. इसके लिए एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करने होते हैं. जिन्हें आप सरकारी एजेंसी से खरीद सकते हैं. गैस सिलेंडर को लेकर हाल ही में गैस कंपनियों ने इसकी कीमतों में बदलाव किए हैं. अब कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए आपको ज्यादा दाम चुकाने पड़ेंगे.
कमर्शियल सिलेंडर 39 रुपये महंगा
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है. पहले जहां आपको 19 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडर 1652.50 रुपए में मिल रहा था. तो वहीं अब इसकी कीमतों में 39 रुपए का इजाफा हो गया है. अब कमर्शियल गैस सिलेंडर खरीदने के लिए आपको 1691.50 रुपये प्रति सिलेंडर चुकाने होंगे. अगर आप कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर खरीद रहे हैं. तो उसके लिए आपको 1802.50 रुपये चुकाने होंगे.
वहीं अगर आप मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर खरीदना है तो आपको 1644 रुपये चुकाने होंगे. तो चेन्नई में इसके लिए आपको 1855 रुपये देने होंगे. कमर्शियल गैस सिलेंडर के जुलाई में ₹30 दाम काम किए गए थे. लेकिन इसके बाद से लगातार दो बार दाम बढ़ाये जा चुके हैं. बता दें शादी, विवाह या अन्य किसी फंक्शन के आयोजन में कमर्शियल सिलेंडर इस्तेमाल किया जाता है. इसे आप घर में इस्तेमाल नहीं कर सकते.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें बरकरार
आम जनता के लिए राहत की बात यह है कि फिलहाल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं. जो 14.2 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर आपको पहले जितने रुपये में मिल रहा था. अभी भी आपको वह उतने ही रुपये में मिलेगा. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत की बात की जाए तो.
देश की राजधानी दिल्ली में यह आपको 803 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर खरीदने के लिए आपको 829 रुपये चुकाने होंगे. तो वहीं मुंबई में इसके लिए आपको 802.50 रुपये देने होंगे तो चेन्नई में 81 8.50 रुपए रुपये होंगे.
यह भी पढ़ें: Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अगले कुछ दिनों तक कैंसिल रहेगी यह ट्रेन, सफर पर जाने से पहले देख लें लिस्ट