सरकार के कर्मयोगी प्रोग्राम के बारे में नहीं जानते होंगे आप, इन लोगों को मिलती है मुफ्त ट्रेनिंग
I Got Karmayogi: सरकार का कहना है कि इस कर्मयोगी भारत कार्यक्रम से नियुक्त सरकारी कर्मचारियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वो किसी भी तरह के काम के लिए तैयार रहते हैं.
I Got Karmayogi: केंद्र सरकार की तरफ से तमाम वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं, इसमें ट्रेनिंग से लेकर आर्थिक मदद या फिर लोन की सुविधा दी जाती है. आम लोगों के अलावा सरकार की तरफ से सरकारी कर्मचारियों के लिए भी कई तरह के प्रोग्राम चलाए जाते हैं. ऐसे ही एक प्रोग्राम का नाम आई गॉट कर्मयोगी है, जिसके जरिए सरकारी कर्मचारियों को एक खास ट्रेनिंग दी जाती है. इसके लिए कर्मयोगी पोर्टल भी बनाया गया है, जिसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है.
ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम
दरअसल कर्मयोगी भारत (डीओपीटी) की शुरुआत 22 नवंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी, इसका मकसद रोजगार मेलों के जरिए भर्ती किए गए सभी नए सरकारी कर्मचारियों के लिए एक खास ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करना है. ये एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम है. जिसमें सभी सरकारी कर्मचारियों को सरकारी नीतियों के अनुकूल बनाने और उनकी नई भूमिकाओं में आसानी से बदलाव करने में सहायता की जाती है.
सरकार का दावा है कि इस कर्मयोगी भारत कार्यक्रम से नियुक्त सरकारी कर्मचारियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वो किसी भी तरह के काम के लिए तैयार रहते हैं. इसमें अलग-अलग ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाते हैं, जिसमें ऑनलाइन के अलावा आमने-सामने बिठाकर भी ट्रेनिंग दी जाती है.
ऐसे कर सकते हैं रजिस्टर
प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए अगर आपको भी इस प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर करना है तो आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं. आपको इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.igotkarmayogi.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद राइट साइड कॉर्नर में आपको रजिस्टर का ऑप्शन दिखेगा. आपको यहां पर अपना नाम और ग्रुप डालना होगा और इसके बाद मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने के बाद आप इस प्रोग्राम में हिस्सा ले सकते हैं.