Swadhar Yojana: शिक्षा का लाभ देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं (Government Schemes) चलाई जाती है. इन स्कीमों के तहत सरकार छात्रों को पढ़ाई की सुविधा (Education Scheme) के साथ आर्थिक मदद भी पहुंचाती है. ऐसे ही एक योजना छात्रों के लिए शुरू की गई, जो छात्र के रहने और खाने पीने का खर्च उठाती है. 


इस योजना के तहत छात्रों को 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. गरीब परिवार (Student Schemes) के छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाता है. 51 हजार रुपये की मदद से छात्र अपने खर्च को कम कर सकते हैं और कम पैसे में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है. आइए जानते हैं इस योजना का लाभ किसे और कब दिया जाता है?


क्या है स्वाधार योजना? 
इस योजना की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार की ओर से की गई है. महाराष्ट्र स्वाधार योजना (Maharashtra Swadhar Yojana) का उद्देश्य है कि कोई भी छात्र पढ़ाई से वंचित न रह सके. हालांकि, दूसरे शहर में पढ़ने वाले गरीब परिवार के बच्चों को कॉलेज और यूनिवर्सिटी की ओर से छात्रावास की सुविधा दी जाती है, लेकिन अगर हॉस्टल की सुविधा नहीं मिलती है तो इस योजना के तहत लाभ लिया जा सकता है. 


कौन ले सकता है इस योजना का लाभ 
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाता है. इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, नव बौद्ध कैटेगरी के उन छात्रों को सहायता दी जाएगी, जिन्होंने कम से कम कक्षा दसवीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद की पढ़ाई के लिए महाराष्ट्र सरकार की तरफ से स्वाधार योजना के तहत 51 हजार की सहायता राशि दी जाती है. 


इतनी होनी चाहिए परिवार की आय 
योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, अगर 10 और 12वीं के बाद किसी कोर्स में प्रवेश लेते हैं, तो कोर्स का समय 2 साल से अधिक नहीं होना चाहिए. पिछली कक्षा में 60 फीसदी अंक होना चाहिए, जबकि विकलांग छात्र के लिए यह 40 फीसदी है. इसके अलावा, महाराष्ट्र का निवासी होना और छात्र का खुद का बैंक अकाउंट होना भी आवश्यक है. 


स्वधार योजना के लाभ 
महाराष्ट्र स्वाधार योजना में बोर्डिंग सुविधा के लिए 28 हजार रुपये, लॉजिंग सुविधा के लिए 15 हजार रुपये, मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्स के लिए छात्रों को पांच हजार रुपये अतिरिक्त और अन्य कोर्स में भी प्रवेश के लिए पांच हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाते हैं. 


कैसे करें अप्लाई 



  • आवेदक को सबसे पहले महाराष्ट्र समाज कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. 

  • इसके बाद, आवेदक को होम पेज पर जाकर स्वधार योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा. 

  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म पूरी तरह से भरकर जरूरी दस्तावेज इसके साथ लगाकर संबंधित समाज कल्याण कार्यालय में जमा कर दें

  • आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 


इन दस्तावेजों की होगी जरूरत 
अगर आप भी इस योजना के तहत अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए.