PSGMBY योजना भारत सरकार की एक कल्याणकारी योजना है जो कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के नाम से जानी जाती है. इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू करने की घोषणा की थी. इस योजना के तहत करीब 1 करोड़ परिवारों को सौर पैनल लगाना के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. 


हर महीने इतनी बिजली मुफ्त मिलेगी


जब भारत सरकार ने इस योजना की घोषणा की तो सरकार का सीधा सीधा ये मानना था कि वे इस योजना के लिए पात्र सभी परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. इस योजना के तहत सरकार करीब 75 हजार करोड़ का निवेश करने जा रही है. इस योजना में उपभोक्ता की छत पर डीसीआर पैनल ही लगवाए जाएंगे और केवल डीसीआर पैनल वाले परिवार ही इस योजना के लिए पात्र होंगे. इसका सीधा मतलब ये है कि उपभोक्ता अपने स्वीकृत विद्युत भार से एक से 10 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवा पाएंगे.


इस राज्य को मिलने जा रहा है फायदा


हरियाणा सरकार ने राज्य के करीब एक लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत फायदा पहुंचाना शुरू कर दिया है. योजना के तहत हरियाणा के करीब एक लाख परिवारों को सौर ऊर्जा उपकरण लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलने लगेगी. यह सब्सिडी 1 लाख 10 हजार रुपये तक हो सकती है. 


यह है पात्रता


इस योजना के तहत दो भागों में लाभ लेने वाले परिवारों को शामिल किया गया है. इसमें वे परिवार जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये है और दूसरे वो परिवार जिनकी वार्षिक आए 1.80 से 3 लाख रुपये तक है.


इस तरह से मिलने लगेगी सब्सिडी


जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये है उन्हें 2 किलोवाट तक के सौर ऊर्जा उपकरण के लिए केंद्र सरकार 60000 रुपये तो वहीं राज्य सरकार 50000 रुपये सब्सिडी देगी.


1 लाख 80 हजार से 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार को केंद्र सरकार से 60 हजार तो वहीं राज्य सरकार से 20 हजार रुपये सब्सिडी मिलेगी.


प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हरियाणा के गरीब परिवारों के लिए एक फायदेमंद और जरूरी कदम है. इस योजना से मुफ्त बिजली तो मिलेगी ही, साथ ही साथ राज्य में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा भी मिलेगा. हालांकि सरकार इस योजना को जल्द ही देश के दूसरे राज्यों में भी लागू करने जा रही है. हरियाणा के अलावा यूपी के भी कुछ जिलों को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है. 


यह भी पढ़ें: अपनी IRCTC आईडी से बुक टिकट बेचा तो कितनी मिलेगी सजा, जानें रेलवे का नियम