Pradhanmantri Mudra Loan Yojana: भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए बहुत सारी हितकारी योजना चल रही है. लोगों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही है. अगर आपके मन में भी बिजनेस करने का विचार है. लेकिन आपके पास उतने पैसे नहीं.


तो ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है. आपके बिजनेस के लिए सरकार आपकी मदद करेगी. सरकार की इस योजना से आप अपने बिजनेस के लिए दस लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं. वह भी कम ब्याज दर में. चलिए जानते हैं कैसे मुद्रा लोन योजना के लिए आप कर सकते हैं आवेदन. 


मुद्रा लोन योजना से 10 लाख तक का लोन


प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत तीन तरह के लोन देने का प्रावधान है. जिसमें शिशु लोन 50000 तक, किशोर लोन 50000 से 5 लाख तक. तो वहीं तरुण लोन 5 लाख से 10 लाख तक की राशि का दिया जाता है. मुद्रा लोन लेने के लिए जिस बैंक में आपका खाता है. आप उस बैंक में जाकर उसके लिए आवेदन दे सकते हैं.


आप चाहें तो मुद्रा लोन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाकर लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसमें जानकारी भर के सीधे ब्रांच में जाकर आवेदन दे सकते हैं. ब्रांच मैनेजर आपसे आपके काम के संबंधित जानकारी लेगा और उसी हिसाब से आपके मुद्रा लोन को आगे के लिए प्रोसेस करेगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट भी कर सकते हैं. 


मुद्रा लोन लेने के फायदे


आम तौर पर आप अगर कोई लोन लेते हैं तो उसकी ब्याज दर बढ़ती रहती है. जैसे कि अगर आपने किसी बैंक से 12% की ब्याज दर पर लोन लिया और 4 महीने बाद वह बढ़कर 14% हो गई तो फिर आपको 14% की ब्याज दर पर लोन चुकाना होगा. लेकिन मुद्रा लोन योजना में ऐसा नहीं है.


जिस वक्त आप लोन ले रहे हैं. उस वक्त की ब्याज दर से ही आप अपना पूरा लोन चुकाएंगे. यानी कि अगर आपने जब लोन लिया है तब ब्याज दर 12% थी तब आप 12% की ब्याज दर से ही लोन चुकाएंगे. इस योजना के तहत आप अपने लोन चुकाने की अवधि को बढ़ा भी सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: कैसे चलता है जेनेरिक दवाइयों का पता, इस ट्रिक से मेडिकल वाले की बेइमानी समझ जाएंगे