E Shram Platform: भारत सरकार ने साल 2021 में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले तमाम लोगों के लिए ई श्रम पोर्टल चालू किया था. बीते मंगलवार यानी 17 सितंबर को भारत सरकार ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने गिग वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. 


भारत के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने स्विगी, जोमैटो, जेप्टो और अर्बन कंपनी जैसे एग्रीगेटर्स को यह आदेश जारी किया है. अब इन सभी कंपनियों में काम करने वाले गिग वर्कर्स तमाम सोशल सिक्योरिटी स्कीम का लाभ ले पाएंगे. तो उसके साथ ही यह तमाम कंपनियां भी अपने वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन मेंटेन कर पाएंगे. 


सभी वर्कर्स को मिलेगा यूएन नंबर 


सर्विस सेक्टर में टेंपरेरी बेसिस पर काम करने वाले और स्विग्गी, जोमैटो और जेप्टो जैसी कंपनियों में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करने वाले लोगों को गिग वर्कर्स कहा जाता है. भारत के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इन सभी कंपनियों को एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के साथ एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कंपनियों को इन वर्कर्स का डाटा अपडेट करने के साथ ही और भी जिम्मेदारी तय की गई है.  


अब इन कंपनियों में काम करने वाले सभी वर्कर्स को यूएएन यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर मिलेगा. जिससे उन्हें तमाम सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट्स हासिल होंगे. कोई वर्कर अगर कंपनी छोड़ता है. तो कंपनी को इस रिकार्ड को भी अपडेट करना होगा. अगर इस प्रक्रिया में कंपनी को किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है, तो उसके लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14434 भी जारी कर दिया गया है. 


यह भी पढ़ें: ट्रेन के फर्स्ट एसी और थर्ड एसी में क्या होता है अंतर? ये मिलती हैं सुविधाएं


क्या है ई श्रम पोर्टल?


ई-श्रम पोर्टल, भारत सरकार के श्रम और रोज़गार मंत्रालय की एक कदम है. इसका मकसद असंगठित कामगारों को  सोशल सिक्योरिटी और वेलफेयर मुहैया करवाना है. इस पोर्टल के तहत असंगठित कामगारों को  रजिस्टर किया जाता है और उन्हें पहचान पत्र दिया जाता है. इससे उन्हें सरकारी योजनाओं, लाभों, और  सर्विस के  बेनिफिट्स मिलने में आसानी होती है. 


यह भी पढ़ें: भेड़िया या तेंदुआ किसी को मार दे तो क्या मिलता है कोई मुआवजा? जान लीजिए जवाब


ई-श्रम कार्ड के ज़रिए, असंगठित कामगारों को एक यूनिक आईडेंटिफ़िकेशन नंबर (UAN) मिलता है. यह नंबर, भविष्य में मिलने वाले  बेनिफिट्स के लिए ज़रूरी होता है. रजिस्ट्रेशन होने के बाद, कोई भी कामगार ई-श्रम पोर्टल या फिर सीएससी सेंटर जाकर अपनी  डीटेल्स अपडेट कर सकता है.


यह भी पढ़ें: Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने सितंबर के लिए इन ट्रेनों को किया, देख लें लिस्ट