महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन देती है सरकार, ये है योजना की पूरी जानकारी
भारत सरकार महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए विश्वकर्म योजना चल रही है. जिसमें महिलाओं को सिलाई सिखाने का काम किया जाता है. और इस कोर्स के पूरे होने के बाद उन्हें ₹15000 की राशि दी जाती है.
भारत सरकार द्वारा अपने नागरिकों के लिए तरह-तरह की योजना चलाई जाती हैं. अलग-अलग चीजों को लेकर सरकार अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती है. जिनमें कई सारी योजनाएं महिलाओं के हित को देखकर भी चलाई जाती है. भारत सरकार महिलाओं के लिए ऐसी ही एक योजना चला रही है. जिसमें उन्हें सिलाई मशीन के लिए ₹15000 तक की राशि दी जा रही है. आइए जानते हैं क्या है योजना और कैसे लिया जा सकता है इसका लाभ.
विश्व कर्मा योजना
दरअसल भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही जिसमें महिलाओं को सीधे तौर पर सिलाई मशीन दी जाए. भारत सरकार महिलाओं को सशक्त और और आत्मनिर्भर बनाने के लिए विश्वकर्म योजना चल रही है. जिसमें महिलाओं को सिलाई सिखाने का काम किया जाता है. और इस कोर्स के पूरे होने के बाद उन्हें ₹15000 की राशि दी जाती है. जिससे वह सिलाई मशीन खरीद कर अपने घर पर सिलाई का कार्य जारी रखें और अपने घर का खर्चा चला सके. इस योजना के लिए काफी सारी महिलाएं आवेदन दे रही हैं. बता दें कि इस योजना में सिलाई के अलावा भी और कई कार्य सिखाए जाते हैं. लेकिन अगर आपको सिलाई मशीन चाहिए तो आपको खुद को दरजी के तौर पर इस योजना में रजिस्टर्ड करवाना होगा.
इस तरह करें आवेदन
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी सीएसी सेंटर जाना होगा वहां आपको खुद को इस योजना के लिए रजिस्टर करवाना होगा. इसके लिए आपको वहां आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी. एक बार आप इसके लिए अप्लाई कर देते हैं. फिर आपकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी. आपको ट्रेनिंग के लिए प्रतिदिन ₹500 दिए जाएंगे. इसके साथ ही ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको ₹1500 टूल किट खरीदने के लिए दिए जाएंगे. सीएसी सेंटर पर अप्लाई करने के बाद आप विश्व कर्म योजना की इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर https://pmvishwakarma.gov.in पर जाकर अपनी डीटेल्स चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले घर बैठे कैसे बना सकते हैं अपना वोटर कार्ड?