मुफ्त इलाज के साथ ही सस्ती दवाएं भी देती है सरकार, जानें कैसे मिलती है ये सुविधा
Government Free Treatment Medicines Schemes: आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार द्वारा नागरिकों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. तो वहीं जन औषधि केन्द्र पर सरकार की ओर से सस्ती दवाई भी मिलती है.
Government Free Treatment Medicines Schemes: केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं. अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह योजनाएं चलाई जाती है. स्वास्थ्य लोगों के जीवन का सबसे अहम हिस्सा होता है. किसी का स्वास्थ्य सही है तो फिर वह जीवन में चाहे कुछ भी कर सकता है और स्वास्थ्य सही नहीं है तो उसके लिए सब कुछ बेकार है.
इसी को देखते हुए साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देशवासियों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की थी. जिसमें 5 लाख तक का इलाज मुफ्त दिया जाता है. आपको बता दें कि सिर्फ इलाज ही फ्री नहीं मिलता बल्कि सरकार की ओर से मुफ्त और सस्ती दवाएं भी दी जाती हैं. चलिए जानते हैं कोई कैसे किसी को मिलता है सरकार द्वारा प्रदान की जा रही इन सुविधाओं का लाभ.
आयुष्मान भारत योजना में मिलता है फ्री इलाज
भारत सरकार द्वारा साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारक के परिवार को सरकार लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया है. सरकार द्वारा इस योजना की शुरूआत गरीब और जरूरतमंदो को मुफ्त में इलाज मुहैया करवाने के लिए की गई थी. इस योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है.
योजना के तहत आवेदक की सालाना इनकम 2.4 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. आप चाहें तो इसके लिए अपनी पात्रता ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा.इसके बाद होमपेज पर आपको 'Am I Eligible' का ऑप्शन पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
जन औषधि केन्द्र पर मिलती हैं सस्ती दवाएं
जिस तरह भारत सरकार नागरिकों के लिए मुफ्त में इलाज की योजना चला रही है. उसी तरह सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवाई मुफ्त में दी जाती है. तो वहीं इसके साथ ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से मरीजों को सस्ती दवाई भी मुहैया करवाई जाती है.
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर दवाई सामान्य मेडिकल स्टोर के मुकाबले 50 से लेकर 90 फ़ीसदी तक सस्ती मिलती है. बात की जाए तो अगर कोई दवाई नॉर्मल मेडिकल पर आपको ₹100 की मिल रही है तो वहीं सेम दवाई प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर आपको ₹10 में प्राप्त हो जाएगी.
यह भी पढे़ं: PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर योजना में किन लोगों को मिल रही है 78 हजार रुपये की छूट, ये है नियम